श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का मनाया स्थापना दिवस
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का मनाया स्थापना दिवस
सीहोर। रविवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तत्वाधान में स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर सेना के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि करणी सैनिक अपने कर्तव्य के पथ पर निरंतर आगे बढ़कर राष्ट्रनिर्माण के लिए अपना अहम योगदान देते रहेंगे। उनका कहना था कि करणी सेना सर्व समाज के लिए कार्य करती है। जहां भी समाज के शोषित, वंचित के लिए आवाज उठानी पड़ती है, वहां करणी सेना आगे रहती है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सीहोर द्वारा तहसील जावर में र् श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं भोपाल विधानसभा घेराव को लेकर चर्चा जावर कार्यकारिणी का गठन किया गया था। इस मौके पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि आगामी दिनों में आर्थिक आधार पर आरक्षण के लिए समाज के सभी लोगों के अलावा अन्य वंचितों को भी जागरूक किया जाएगा।