सीहोर

मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, कलेक्टर पर भारी पड़ रही 6 किमी की सड़क

- सीहोर जिले के दुपाड़िया दांगी के ग्रामीणों ने हर जगह लगाई गुहार, लेकिन नहीं बन पा रही है सड़क

सीहोर। सरकार, शासन-प्रशासन भले ही दावा करे कि गांव-गांव को पक्की सड़कों से जोड़ दिया गया है, लेकिन सीहोेर जिले की ग्राम पंचायत सेमरादांगी केे तहत आने वालेे गांव दुपाड़िया दांगी की 6 किलोमीटर सड़क पर सरकार का यह दावा ठोस नहीं है, क्योंकि यह 6 किमी की सड़क के लिए ग्रामीणोें ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान, प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक सुदेश राय, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर सहित अन्य जिम्मेेदार अधिकारियोें तक गुहार लगाई है, लेकिन यह 6 किलोमीटर की सड़क सब पर भारी पड़ रही है।
सीहोर जिले की श्यामपुर तहसील की ग्राम पंचायत सेमरादांगी के तहत गांव दुपाड़िया दांगी आता है। इस गांव में करीब 700 लोग रहते हैैं। गांव में ही काकड़ कॉलोनी है, जिसमें भी लगभग 40 घर हैं। इस गांव का इतिहास आजादी से पहले का है, लेकिन देश को आजाद हुए 75 वर्ष से अधिक हो गए हैं, लेकिन आज तक दुपाड़िया दांगी से बड़बेेली तक 6 किमी की सड़क पक्की नहीं बन सकी है। जबकि सरकार दावा करती है कि सीहोर जिले सहित प्रदेशभर के गांव-गांव कोे प्रधानमंत्री सड़क योजना, मुख्यमंत्री सड़क योजना से जोड़ दिया गया है।
हर जगह लगाई गुहार, मिला आश्वासन-
ग्रामीणोें ने दुपाड़िया दांगी से बड़बेेली तक 6 किमी की सड़क के लिए हर जगह गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सेमरादांगी के सरपंच, सचिव, जनपद पंचायत के सीईओ, जिला पंचायत के सीईओ, कलेक्टर, विधायक, सांसद, प्रभारी मंत्री और मुख्यमंत्री तक भी सड़क बनाने की मांग पहुंचाई, लेकिन 6 किलोमीटर की सड़क को आज तक नहीं बनाया जा सका है। ग्रामीणों कोे हर जगह से सड़क बनवाने का आश्वासन तो मिला, लेकिन सड़क निर्माण का कार्य आज तक नहीं शुरू हो सका है।
बारिश में सबसेे ज्यादा परेशानी-
ग्रामीणों को बारिश के दिनोें में सबसे ज्यादा परेशानियां आती हैैं। स्थिति यह होती है कि सड़क नहीं होने के कारण गांव भर सहित रास्तेे में कीचड़ ही कीचड़ रहती है। इसके कारण लोग गांव के मरीजों को अस्पताल तक नहीं ले जा पाते हैं। गांव के गुलाब सिंह, राजेश मेवाड़ा, ओमप्रकाश, लालसिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणों का कहना है कि सड़क नहीं होने के कारण कई लोग अपनी जान तक गवां चुके हैं। बारिश के दिनों में मरीजों को अस्पताल तक भी नहीं ले पाते। इसी तरह गांव केे बच्चोें कोे भी स्कूल तक जाने में बहुत सी परेशानियां आती हैं। बच्चों को कीचड़ में से होकर स्कूल तक जाना पड़ता है, लेकिन इसके बाद भी कोई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी यहां पर सड़क नहीं बनवा सका है।
इनका कहना है-
ग्राम दुपाड़िया दांगी से बड़बेली तक की 6 किलोमीटर की सड़क मुख्यमंत्री सड़क योजना केे तहत बनाई जा रही थी, लेकिन सड़क का कुछ हिस्सा किसानों की निजी जमीनों में से जा रहा था। इस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई, इसके चलते सड़क निर्माण का कार्य नहीं हो सका। अब ग्रामीण मांग कर रहे हैं तो फिर से सड़क की अनुमति लेने का प्रयास किया जाएगा।
– दुर्गा सिंह, ग्राम प्रधान, सेमरादांगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button