मुख्यमंत्री निकाह कार्यक्रम चुनाव के चलते स्थगित
मुख्यमंत्री निकाह कार्यक्रम चुनाव के चलते स्थगित

सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ अल्हादाखेड़ी में प्रस्तावित मुख्यमंत्री निकाह योजना के दौरान करीब 78 जोड़ों का पंजीयन हुआ था और 28 मई की सुबह को विवाह का आयोजन किया जाना था, लेकिन शुक्रवार को अचानक निर्वाचन आयोग के द्वारा पंचायत चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता के कारण उक्त समारोह स्थगित कर दिया गया है।
इस संबंध में मुस्लिम वेलफेयर कमेटी सीहोर के अध्यक्ष मुनन्वर खान ने बताया कि लंबे समय से मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत कमेटी के सहयोग से अब तक करीब बारह सालों से भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा था, लेकिन शुक्रवार को पंचायत चुनाव की आदर्श आचार संहिता के कारण निकाह कार्यक्रम स्थगित हो गया है। उन्होंने बताया कि इस निकाह कार्यक्रम में करीब 78 जोड़ों का पंजीयन कराया गया था, दुल्हन को मंहेदी सहित सभी तैयारियों पूर्ण हो चुकी थी, विवाह स्थल तंबू आदि टेंट की व्यवस्था भी कर ली गई थी, लेकिन अचानक कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। शनिवार को होने वाला निकाह कार्यक्रम अब चुनाव के पश्चात संपन्न किया जाएगा।