बच्चे देश का भविष्य हैं उन्हें स्वस्थ रखना हम सबकी जिम्मेदारी: सुदेश राय
- अडॉप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम के तहत विधायक सुदेश राय ने आंगनबाड़ी को अडॉप्ट किया

सीहोर। बच्चे देश का भविष्य हैं और भविष्य स्वस्थ और मजबूत बने इसके लिए हमारे बच्चों का स्वस्थ होना आवश्यक है। बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार उपलब्ध कराना सरकार के साथ पूरे समाज की जिम्मेदारी है। यह बात सीहोर विधायक सुदेश राय ने कहीं। आंगनबाड़ी केन्द्र के सुदृढ़ीकरण के लिए समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से अडॉप्ट एन आंगनबाड़ी में विधायक सुदेश राय ने सीहोर की आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 101 को अडॉप्ट किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विधायक सुदेश राय ने अडॉप्ट किए आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचकर बच्चों को खाद्य सामग्री एवं फर्नीचर प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र सिर्फ पोषण एवं स्वास्थ्य का ही केन्द्र नहीं है, बल्कि 3 से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा देने का स्थल भी है। बच्चों के पोषण स्वास्थ्य एवं मानसिक स्तर की वृद्धि में आंगनबाड़ी केन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि किसी भी चीज की आवश्यकता होने पर निसंकोच बताएं।