आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीविशेषसीहोर

कोविड टीकाकारण की गति और सैंपल की संख्या बढ़ाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

जिला स्तरीय रोजगार मेले की तैयारी के कलेक्टर ने दिए निर्देश

सीहोर। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर द्वारा विभागीय गतिविधियों तथा समय सीमा वाले लंबित विभागीय पत्रों की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को विभागीय पत्रों पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही विभागवार सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को शीघ्र शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने 12 जनवरी को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले रोजगार मेलों के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रोजगार मेले में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाए। साथ ही मेला स्थल पर स्टॉल लगाने के निर्देश देते हुए युवाओं को विभागीय रोजगार मूलक योजनाओं की जानकारी देने तथा समुचित प्रचार प्रसार के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि शासन द्वारा अनेक रोजगारोन्मुखी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, इनका लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए टीकाकरण की गति बढ़ाने तथा सैंपल की संख्या बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि रैण्डम सैंपल भी लिए जाएं। इसके अलावा फीवर क्लीनिक सभी सिविल अस्पतालों मे खोलने के निर्देश दिए। प्रत्येक विकासखण्ड से 200 से 300 सैंपल प्रतिदिन लिये जाएं। जिले में 92 हजार बच्चों का वैक्सीनेशन जल्द किया जाना सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने धान उपार्जन की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी पंजीकृत किसानों से धान लिया जाना तथा भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उप संचालक कृषि ने जानकारी दी कि जिले में कुल 11700 किसानों का पंजीयन है जिसमें से 800 किसानों को एसएमएस भेजा जा चुका है। जिले मे खाद की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए आवश्यकतानुसार आपूर्ति के निर्देश दिए। नर्मदा जयंती के अवसर पर बुधनी में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बुधनी नर्मदा महोत्सव के आयोजन की रूपरेखा के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
दो माह का खाद्यान्न एकसाथ वितरण के कलेक्टर ने दिए निर्देश-
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान एवं मोटा अनाज के सुरक्षित भंडारण की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने जनवरी एवं फरवरी दो माह का खाद्यान्न एक साथ हितग्राहियों को वितरण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने माह जनवरी एवं फरवरी 2022 का आवंटन अनुसार खाद्यान्न उचित मूल्य की दुकानों पर प्राथमिकता से प्रदाय करने एवं 2 माह का खाद्यान्न, दुकान की भंडारण क्षमता के अनुसार चरणबद्ध तरीके से प्रदाय करने के निर्देश दिए। साथ ही एकमुश्त 2 माह के वितरित खाद्यान्न की व्यवस्था की जानकारी सतर्कता समिति के सदस्यों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को देने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्यान्न के प्रदाय एवं वितरण की सतत निगरानी एवं निरीक्षण करने तथा वितरण में अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिले में पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित-
जिले में जल जीवन मिशन के तहत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ठाकुर ने जिले में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में किए जाने वाले नल एवं विद्युत कनेक्शन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या शिक्षक के नाम से नहीं किए जाएं। साथ ही नल कनेक्शन किसी परियोजना से जोड़ा जाए। बोरबेल से कनेक्शन में कुछ साल बाद जलस्तर नीचे चला जाएगा और पानी आना बंद हो जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि घरों में नल कनेक्शन के बाद अधिकारी घर जाकर देखें कि पानी प्रेशर से आ रहा है या नहीं। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों पर सतत पानी की उपलब्धता के निर्देश दिए। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित शासकीय स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों, पंचायत भवनों, उपस्वास्थ्य केन्द्रों, छात्रावास, आश्रम शालाओं एवं ग्रामों में शत-प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्ष सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग भोपाल के प्रमुख अभियंता एचएस गौंड, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय के कार्यपालन यंत्री एमसी अहिरवार, जल निगम के महाप्रबंधक सीबी मगरदे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
10 geniálních triků pro efektivní vaření a pěstování zeleniny ve vaší zahradě. Získejte nejlepší tipy a triky od odborníků a staňte se skvělým kuchařem a zahradníkem! Proc Vám Jak vylepšit chuť ranní kávy: 5 Nejlepší triky pro kuchyni a zahradník: objevte nové recepty, lifestylové tipy a užitečné rady pro vaši zahradu!