
रेहटी/सीहोर. जिले के रेहटी तहसील मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर गांव इटावा में अचानक से राठौर कंपनी की बस पलट गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। बस में सवार अन्य यात्रियों को भी चोटें आईं है। गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति सहित अन्य घायलों को भोपाल रिफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस अचानक से पलट गई। जिस स्थान पर बस पलटी है वहां न तो कोई गड्ढा है और न ही सड़क खराब है। बताया जा रहा है कि बस का स्टेयरिंग अचानक से फैल हो गया था और बस पलट गई। हालांकि बस का फिटनेस इसी वर्ष अगस्त माह में हुआ था, लेकिन अब फिटनेस टेस्ट पर ही सवाल उठने लगेे हैं।
जानकारी के अनुसार सीहोर से होशंगाबाद जाने वाली राठौर बस क्रमांक एमपी04पीए2577 रेहटी से पहले इटावा में अचानक से पलट गई। बस इटावा गांव में पहुंची ही थी कि पलटकर सड़क किनारे बनी कुछ दुकानों में घुस गई। इस दुर्घटना में जगदीश पिता मोतीलाल माहेश्वरी उम्र 55 वर्ष निवासी नसरूल्लागंज की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। बस में सवार अन्य यात्री भी घायल हुए। सभी घायलों को पहले रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां उनका तुरंत तो उपचार कर दिया गया, लेकिन बाद में उन्हें भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया। बस पलटने की सूचना मिलते ही ग्रामीण तुरंत दौड़े। इस दौरान रेहटी पुलिस को भी सूचना दे दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरविंद कुमरे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बस में फंसे घायलों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालने में जुट गए।
घायलों को पहुंचाया अस्पताल-
बस में सवार घायलोें को एम्बुलेंस की मदद से तुरंत रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया। यहां से एक गंभीर घायल सहित 9 लोगों को होशंगाबाद रेफर कर दिया। बस में कुछ बच्चे भी थे, जिन्हें भी चोंटे आईं हैं। पुलिस ने बस को जप्त करके धारा 279, 337, 304ए आईपीसी एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है। हालांकि घटना के बाद ड्राइवर मौके पर से फरार हो गया है।
एक की मौत 15 से ज्यादा हुए घायल-
बस में सवार यात्रियों में से नसरूल्लागंज निवासी जगदीश पिता मोतीलाल टेलर उम्र 55 वर्ष की मौत हो गई। घायलों में भारती पत्नी हरिओम, परसराम पिता गंगाराम, अजय पिता अर्जुन मुकाती, हरिओम पिता गोवर्धन, अखिलेश पिता जागेश्वर सभी निवासी नसरूल्लागंज, भुरूलाल पिता बुद्दूखान रेहटी, निकिता पुत्री सुमेर सिंह कलवाना, दीपिका पुत्री किशोर कलवाना, गोविंद पिता मिश्रीलाल सीहोर, आकाश पिता श्यामबाबू सीहोर, मनीषा पुत्री रमेश इटावा, माया पुत्री हरीश इटावा, संजू पुत्री कमल इटावा, ठाकुर कुमार सिंह रेहटी और हरदीप यादव पिता मूलसिंह रेहटी प्रमुख हैं।
मुख्यमंत्री ने जाना घायलों का हालचाल-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इटावा सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने भोपाल स्थित निजी अस्पताल में दाखिल दुर्घटना के घायल लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। दुर्घटना में दिवंगत नसरूल्लागंज निवासी जगदीश माहेश्वरी के परिवार को चार लाख रूपए की सहायता राशि मंजूर की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश भी दिए। घायलों के समुचित उपचार के 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। आंशिक रूप से घायल लोगों को भी पांच और दस हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
इनका कहना है-
दुर्घटनाग्रस्त हुई बस का अगस्त-2021 में ही फिटनेस टेस्ट हुआ था और उसका फिटनेस वर्तमान में वेलिड है। घटना की जानकारी मिलने के बाद हमने बस का फिटनेस निरस्त कर दिया है। अब लाइसेंस भी सस्पेंड करने की कार्रवाई की जाएगी।
– रीतेश तिवारी, जिला परिवहन अधिकारी, जिला सीहोर
इटावा में बस पलटने की सूचना मिलते ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे लोगों को निकालकर बस को जेसीबी की मदद से पहले तो एक तरफ हटाया। बाद में बस को जप्त करके थाने में खड़ा कर दिया गया है। ड्राईवर मौके से फरार हो गया है, जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
– अरविंद कुमरे, थाना प्रभारी, रेहटी
पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा छोटी गाड़ियों को टारगेट किया जाता है, लेकिन बसों सहित बड़े वाहनों की चैकिंग नहीं की जाती है। दुर्घटनाग्रस्त हुई बस कंडम स्थिति में सड़क पर दौड़ रही थी। यदि बस की जांच करके इसकी फिटनेस की जाती तो यह दुर्घटना नहीं होती। मुख्यमंत्री के गृह जिले में अधिकारी मनमानी से काम कर रहे हैं।
– मलखान सिंह, कांग्रेस नेता, रेहटी