आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

बधाई! फिलहाल हम ओमिक्रॉन से तो बच गए, लेकिन जरूरी है सुरक्षा

बिना मॉस्क के घूम रहे हैं लोग, नहीं किया जा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, कलेक्टर ने दिए थे बिना मॉस्क के लोगों पर कार्रवाई के आदेश, नहीं हो रहा है आदेश का पालन

सीहोर। जिलेवासियों के लिए यह खबर सुखदायी है कि फिलहाल हमारा जिला ओमिक्रॉन से बचा हुआ है। दरअसल आष्टा में कोरोना पॉजीटिव निकली युवती का ओमिक्रॉन का टेस्ट तो निगेटिव आया है, लेकिन वह कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। युवती का ओमिक्रॉन का सैंपल मुंबई भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि अब भी सुरक्षा बेहद जरूरी है, लेकिन इसका पालन कराया जाना सबसे ज्यादा अहम है।
जिले में कोरोना वायरस ने फिर से दस्तक दे दी है। आष्टा की युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। युवती को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। हालांकि युवती की ओमिक्रॉन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। ओमिक्रॉन का सैंपल जांच के लिए मुंबई भेजा गया था। इधर युवती के माता-पिता एवं दो बहनों के भी सैंपल लिए गए हैं। आष्टा में युवती के पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग तो दोगुनी कर दी है, लेकिन फिर भी लोगों द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है। न तो लोग मॉस्क लगाकर घूम रहे हैं और न ही वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। ऐसे में अब खतरा ज्यादा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
ओमिक्रॉन वायरस को लेकर जिले में लगातार सतर्कता बरती जा रही थी, ताकि इसका कोई पॉजीटिव नहीं मिले, लेकिन आष्टा में युवती के पॉजीटिव आने के बाद अब ज्यादा खतरा बढ़ गया है। ओमिक्रॉन की आहट को लेकर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सख्ती बरतने के साथ ही बिना मॉस्क के लोगों पर कार्रवाई के आदेश भी दिए थे, लेकिन कलेक्टर के आदेश का पालन होता हुआ नहीं दिखाई दिया। लोग अब भी बिना मॉस्क के ही घूमते-फिरते नजर आ रहे हैं।
बाजारों में भीड़, धार्मिक कार्यक्रम भी शुरू-
जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य नगरीय क्षेत्रों के बाजारों में भीड़ भी नजर आती है। लोग बिना मॉस्क के ही खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदार भी बिना मॉस्क के ही नजर आते हैं। इधर जिलेभर में कई स्थानों पर धार्मिक आयोजन, श्रीमदभागवत कथा, शिवपुराण कथा सहित अन्य आयोजन भी चल रहे हैं। ऐसे में वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा है।
कलेक्टर-एपी ने वितरित किए मॉस्क-
इधर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित स्थानीय प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम के लिए लोगों को मॉस्क बांटे। जिला, पुलिस और नगर परिषद के अधिकारियों ने शाम को बिना मॉस्क लगाए लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की। इस दौरान कलेक्टर, एसपी ने लोगों को समझाईश दी कि वे बिना मॉस्क के घरों से नहीं निकले। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें।
रोकथाम एवं बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश-
गृह विभाग द्वारा कोविड-19 के पॉजिटिव तथा एक्टिव केस की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी को दृष्टिगत रखते हुए नागरिकों को कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। गृह विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में सभी प्रकार के मेले, जिनमें जनसमूह एकत्रित होता है, प्रतिबंधित किया गया है। विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों के मिलाकर अधिकतम 250 लोगों की उपस्थिति की अनुमति दी गई है। आयोजन के दौरान मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर के इस्तेमाल का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। अंतिम संस्कार, उठावना में अधिकतम 50 लोगों को ही अनुमति दी जा सकेगी तथा मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। जिला कलेक्टरों को ऐसे क्षेत्रों को, जहां संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक हो, कंटेनमेंट जोन घोषित कर आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
आज होगा टीकाकरण कैम्प आयोजित-
चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर में आज सुबह 11.00 बजे महाविद्यालय के कक्ष क्र. 28 में जिला चिकित्सालय सीहोर के तत्वाधान में विद्यार्थियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण कैम्प आयोजित किया जा रहा है। यह कैंप 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों के लिए है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. उर्मिला सलूजा तथा महाविद्यालय के वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी देवेन्द्र कुमार वरवडे ने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि टीकाकरण कैम्प में उपस्थित होकर अनिवार्यतः वैक्सीनेशन करवाएं और कोविड-19 से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button