
रेहटी। नगर परिषद रेहटी के लिए कांग्रेस नेताओं में जमकर आपसी खींचतान मची हुई है। नगर परिषद के 15 वार्डों में से वार्ड 8 को भी अभी होल्ड पर रख दिया गया है, जबकि अन्य वार्डों के लिए भी कांग्रेस नेताओं में जमकर आपसी खींचतान रही। कांग्रेस की सूची जारी होने में भी यही खींचतान रही, जिसके कारण सूची बहुत देर से निकली। सूत्रों की मानें तो रेहटी के वार्ड नंबर 8 से रेहटी के युवा एवं वरिष्ठ नेताओं में शह-मात का खेल जारी है। वरिष्ठ नेता चाह रहे हैं कि नारायण चौहान को टिकट मिले, जबकि युवा नेताओं ने टिकट के लिए शिवम चौहान का नाम आगे बढ़ाया है। कहा जा रहा है कि शिवम चौहान युवा होने के साथ-साथ क्षेत्र में सक्रिय भी रहते हैं। रायशुमारी में भी शुभम चौहान का नाम सबसे आगे रहा है। अब युवा एवं वरिष्ठों की साख दांव पर लगी हुई है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि आखिर इस शह-मात के खेल में कौन विजयी होता है।