सीहोर

सीहोर जिले में कोरोना विस्फोट: एक दिन में सामने आए 100 पॉजीटिव

- 243 हुए जिलेभर में एक्टिव केस, शनिवार को 1237 लोेगों के लिए जांच सेंपल

सीहोर-रेहटी। कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। शनिवार को सीहोर जिले में भी कोेरोना विस्फोट हुआ। 14 जनवरी को जांच केे लिए भेजे गए 1234 सेंपलों में से 100 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। अब जिलेभर में कोरोना के एक्टिव मामले 243 से ज्यादा हो गए हैं। इधर शनिवार को 1237 लोगों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
तीसरी लहर की आशंका के बीच में कोरोना पॉजीटिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सीहोर जिले में हर दिन पॉजीटिव मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि इसके बाद भी लापरवाही चरम पर है। चाहे व्यापारी होे या आम आदमी, हर कोई लापरवाही बरत रहा है। जिला मुुख्यालय के अलावा तहसील मुख्यालयों पर कोरोना गाईड लाइन की सरेआम धज्जियां उड़ती हुई दिखाई देती है। व्यापारी बिना मॉस्क के दुकानों पर बैठे हैं तो वहीं ग्राहक भी बिना मॉस्क के ही सामान लेने के लिए जा रहे हैं। इसी तरह लोग बिना मॉस्क के घूमने-फिरने से भी परहेज नहीं बरत रहे हैं।
शनिवार को इतने लिए सेंपल-
स्वास्थ्य विभाग हर दिन कोरोना जांच के लिए लोगों के सेंपल ले रहा हैै। इनकी संख्या भी बढ़ाई जा रही है। शनिवार को जिलेभर के विभिन्न विकासखंडों से 1237 सेंपल लिए गए। इनमें सीहोेर से 292, श्यामपुर से 223, नसरूल्लागंज सेे 237, आष्टा से 246, बुधनी से 107 और इछावर विकासखंड से 132 सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन किट का वितरण-
जिले में जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और होम आइसोलेशन में है, उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेशन किट का वितरण किया जा रहा है। इस किट से संक्रमित व्यक्ति घर पर रहकर ही अपना इलाज कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button