
सीहोर। कोरोना पॉजीटिव मामले एक बार फिर से सामने आने लगे हैं। अब रेहटी स्थित आदिवासी होस्टल में एक युवती कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। जिलेभर में कोरोना के एक्टिव मामले पांच हो गए हैं। पिछले दिनों शाहगंज में भी कोरोना पॉजीटिव मामला सामने आया था। इधर शनिवार को जिलेभर से कोरोना के 300 सैंपल लिए गए हैं। इनमें सीहोर से 57, श्यामपुर से 92, नसरूल्लागंज से 11, आष्टा से 87, बुदनी से 43 तथा इछावर से 10 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।