सीहोर

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई

सीहोर. नेहरू युवा केन्द्र द्वारा देश भक्ति एवं राष्ट्रनिर्माण के विषय पर ज़िला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस भाषण प्रतियोगिता में ब्लॉक से चयनित प्रतिभागियों ने दिए हुए विषयों पर नियमों का पालन करते हुए भाग लिया। प्रतियोगिता मे विजेताओं को नगद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रथम स्थान पाने वाले विजेता वेनेडिक जॉन को 5000 रुपए, द्वितीय विजेता वीरेंद्र सिंह गुर्जर को 2000 रूपये एवं तृतीय स्थान पाने वाले विजेता अम्बर शर्मा को 1000 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Zachraňte své květiny s tímto jednoduchým přípravkem: 1 Jak udržovat Zjeměte své blízké chutnými