जूनियर एसपीएल प्रतियोगिता के कांटे के मुकाबले में डायनामिक लिटिल स्टार्स ने मेडी राइडर्स को दो रन से हराया

सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली जा रही जूनियर एसपीएल प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गए एक कांटे के मुकाबले में प्रतिभाशाली बल्लेबाज रोहन की शानदार 84 गेंद पर 81 रन की पारी बदौलत एक कांटे के मुकाबले में डायनामिक लिटिल स्टार्स ने मेडी राइडर्स को दो रन से हराया।
सोमवार को सुबह खेल गए इस मुकाबले में डायनामिक लिटिल स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में सात विकेट खोकर 215 रन बनाए थे। इसमें रोहन ने 81 रन और अभि जोशी ने 43 रन की पारी खेली। इधर मेडी राइडर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीलिप योगी ने दो, सुमित राय, अंजली मालवीय और बुरान अली ने एक-एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेडी राइडर्स निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट खोकर 213 रन ही बना सकी। इसमें अराव मसीह ने 61 रन और दीलिप जोशी ने 49 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। वहीं लिटिल स्टार्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए आनंद राय, अंशुल राठौर अनिक पाठक ने दो-दो विकेट के अलावा रोहन, कृष्णा और मोहित ने एक-एक विकेट हासिल किया। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि मंगलवार की सुबह एमएस वारियर्स और दुर्गा लायंस के मध्य मैच खेला जाएगा। मैच के अंत में एसोएिसशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, अता उल्ला खान, शैलेन्द्र सिंह चंदेल, आशीष शर्मा, सुरेन्द्र रल्हन, एसएन पहलवान, महेंद्र शर्मा, नवनीत तोमर, मनोज दीक्षित मामा, नागेंद्र व्यास, कमलेश पारोचे, सचिन कीर, अक्षय दुबाने, हेमंत केसरिया, संजय पटेल, महेन्द्र शर्मा बंटी विलय गौरव खरे, अमित कटारिया, रुपेश पारोचे, राकेश धनगर, अतुल कुशवाहा, संतोष पांडे, सुरेश नाविक, सुनील जलोदिया आदि ने लिटिल स्टार्स के विस्फोटक बल्लेबाज रोहन को मैन आफ द मैच का पुरुस्कार दिया।
फुटबाल प्रशिक्षण में जारी अभ्यास-
ग्रीष्मकालीन फुटबाल प्रशिक्षण शिविर खेल युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित किया जा रहा है इस प्रशिक्षण शिविर में डेढ़ सौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं सोमवार को इस शिविर का निरीक्षण पूर्व जिला खेल अधिकारी शिक्षा विभाग अरुणा पारे ने किया खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया इस प्रशिक्षण शिविर का लाभ आप लोग उठाएं मन लगाकर खेलें देश का नाम रोशन करें हमारी ओर से आपको बधाई। इस मौके पर यहां पर गोल कीपर और स्ट्राइकर आदि खिलाड़ियों को उनकी पोजिशन आदि के बारे में बताया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के कोच मनोज कन्नोजिया ने बताया कि पिछले कई दिनों से मैदान पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को प्रशिक्षण का एक दिवसीय अवकाश रहेगा।