आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

ई-जनसुनवाई: शिकायत के लिए अब नहीं जाना पड़ता है एसपी ऑफिस

- संबंधित थानेे से ही हो जाती है मामले की सुनवाई, मंगलवार को 24 शिकायतोें पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने किया संवाद

सीहोर। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी की ई-जनसुनवाई वाली पहल ऐसे लोगों के लिए सुविधा बन गई है, जिनको अपनी शिकायत की सुनवाई के लिए बार-बार एसपी कार्यालय जाना पड़ता था। इसके कारण जहां उनकेे पैसे खर्च होते थेे तोे वहीं उनका समय भी बर्बाद होता था, लेकिन अब शिकायतकर्ताओं कोे संबंधित थानेे तक ही जाना पड़ता है और उनकी सुनवाई हो जाती है। मंगलवार को भी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेेश गर्ग नेे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जिलेभर केे थानोें में शिकायतकर्ताओं की स्थिति को सुना एवं उस पर जरूरी निर्देश संबंधित थाना प्रभारियोें को दिए।
प्रत्येेक मंगलवार कोे होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने शिकायतकर्ताओें से ई-जनसुनवाई के माध्यम सेे चर्चा की। इस दौरान थाना रेहटी निवासी की शिकायत के संबंध में थाना प्रभारी अरविंद कुमरे को निर्देेश दिए कि इस मामले का शीघ्र निराकरण कर घटनास्थल जाकर अन्य आवेदक गणों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करें। थाना नसरुल्लागंज के प्रकरण में दो पक्ष जो कि एक ही परिवार के हैैं और इनके बीच जमीन संबंधी विवाद था। इस पर स्थानीय पुलिस द्वारा तुरंत मौके पर जाकर दोनों पक्षों को समझाईश दी गई। इसके बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से अपने विवाद को समाप्त कर दिया। दोनों पक्षों द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए बताया गया कि पुलिस द्वारा दी गई उचित समझाईश के फलस्वरूप ही हमारी समस्य़ा का निराकरण संभव हो पाया। इस दौरान दोनों पक्षों ने पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट होना भी बताया। इसी तरह थाना शाहगंज के एक प्रकरण में थाना प्रभारी को अनावेदकगण के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। थाना अहमदपुर के प्रकरण में शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के संबंध में सीहोर अनुविभागीय अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा समस्त थाना प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारियोें को शिकायतकर्ता की शिकायत पर त्वरित एव विधिसम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिए, साथ ही अपने-अपने थानों एवं अनुभाग में अपराधों की रोकथाम कर त्वरित एव दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गितेश गर्ग, नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर अर्चना अहीर, कंट्रोल रूम प्रभारी निरीक्षक करण सिंह ठाकुर, मीडिया प्रभारी उपनिरीक्षक अविनाश भोपले सहित पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button