आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

किसान घर बैठे स्वयं के मोबाइल से कर सकेंगे पंजीयन

- 5 फरवरी से 5 मार्च 2022 तक होगा पंजीयन, आधार से बैंक खाता और मोबाइल नंबर को लिंक कराकर अपडेट रखें किसान

सीहोर। रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने के लिए किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। पंजीयन अवधि 5 फरवरी से 5 मार्च 2022 तक निर्धारित की गई है। अब किसान स्वयं के मोबाइल से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे।
किसानों के लिए पंजीयन व्यवस्था-
किसान स्वयं के मोबाइल अथवा कम्प्यूटर से पंजीयन के लिए निर्धारित लिंक ीजजचरूध्ध्ूूूण्उचमनचंतरंदण्दपबण्पद पर जाकर, ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, पूर्व वर्षों की भांति सहकारी समिति, एसएचजी, एफपीओ, एफपीसी द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर जाकर पंजीयन की निशुल्क व्यवस्था की गई है। किसानों को 50 रूपए सशुल्क के साथ पंजीयन व्यवस्था के लिए एमपी ऑनलाईन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क पर, लोक सेवा केन्द्र पर एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे से किया जा सकता है।
पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज-
किसानों द्वारा पंजीयन के लिए भू-स्वामी किसान को भूमि संबंधी दस्तावेज, किसान का आधार कार्ड, आधार नम्बर से पंजीकृत मोबाइल नम्बर एवं अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र दस्तावेज आवश्यक होंगे। सिकमी एवं वन पट्टाधारी किसानों को वनाधिकार पट्टाधारी, सिकमीदार किसानों को आधार कार्ड, आधार नंबर से पंजीकृत मोबाइल नंबर, वन पट्टा एवं सिकमी अनुबंध की प्रति दस्तावेज आवश्यक होंगे।
आधार से बैंक खाता और मोबाइल नंबर को लिंक कराकर अपडेट रखें किसान-
किसानों को उपार्जित फसल का भुगतान उनके आधार नंबर से लिंक बैंक खाते में सीधे प्राप्त होगा। अतः आवश्यक है कि किसान अपने आधार नंबर से बैंक खाता और मोबाइल नंबर को लिंक कराकर अपडेट रखें। असुविधा से बचने के लिए किसान पंजीयन एवं उपज विक्रय के समय समस्त संबंधित दस्तावेज साथ लाएं। आधार नंबर से बैंक खाता और मोबाइल नंबर को लिंक कराकर अपडेट रखें, ताकि भुगतान में सुविधा हो।
दर्ज रकबे, फसल एवं फसल की किस्म के आधार पर किया जाएगा पंजीयन-
किसानों का पंजीयन गिरदावरी किसान एप में दर्ज रकबे, फसल एवं फसल की किस्म के आधार पर किया जाएगा। गिरदावरी किसान एप में दर्ज जानकारी से संतुष्ट न होने पर पंजीयन के पूर्व किसान को भूमि, बोई फसल एवं फसल की किस्म आदि में संशोधन के लिए गिरदावरी एप में दावा आपत्ति करना होगी। आपत्ति का निराकरण होने पर पंजीयन किया जा सकेगा। कृषक, अनुमोदित उपार्जन केन्द्रों की सूची डच्व्छस्प्छम्/ब्ैब्/लोक सेवा केन्द्र एवं साइबर कैफे पर ूूू.उचमनचंतरंद.दपब.पद पर देख सकते हैं। किसी भी प्रकार की शिकायत, समस्या होने पर किसान सीएम हेल्पलाइन 181 पर सम्पर्क कर सकते है।
किसान पंजीयन के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए किसान पंजीयन की कार्यवाही सुचारू रूप से संपादित करने के लिए जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में किसानों द्वारा पंजीयन की प्रक्रिया एवं पंजीयन केंद्रों में व्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में पंजीयन की जानकारी किसानों तक पहुंचाने और उन्हें पंजीयन का तरीका बताने की जानकारी दी भी गई। जिला आपूर्ति अधिकारी एसके तिवारी ने किसानों के पंजीयन के लिए संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व के नियमों में किए गए बदलाव की भी जानकारी दी। इस बार किसान अपने मोबाइल से लेकर साइबर कैफे और एमपी ऑनलाइन के जरिए भी पंजीयन करा सकते हैं। सभी समिति प्रबंधक एवं आपरेटर्स को पंजीयन के दौरान किसानों के सारे दस्तावेज सावधानी पूर्वक जांच करने के निर्देश दिए गए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button