बालिकाओं ने सीखी यातायात नियमों की बारीकियां
यातायात जागरूकता कार्यक्रम पर हुई तीन दिवसीय कार्यशाला

सीहोर। यातायात जागरूकता सहित यौन उत्पीड़न को लेकर बालिकाओं के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। युवा विकास के माध्यम से किशोरी बालिका कार्यक्रम के अंतर्गत बालिका पंचायत के सदस्यों के साथ आयोजित हुई कार्यशाला में जहां बालिकाओं को यातायात जागरूकता एवं इसकेे नियमोें से जुड़ी हुईं बारीकियां बताई गईं तो वहीं यौन उत्पीड़न की रोकथाम को लेकर भी उन्हें जागरूक किया गया। कार्यशाला में पुलिस विभाग से निरीक्षक सिद्धार्थ प्रियदर्शन एवं सूबेदार प्राची राजपूत तथा यातायात स्टॉप ने पुलिस के कार्य और पुलिस के पद के बारे में जानकारी दी। इस दौरान बालिकाओं कोे यातायात नियमों के संबंध में एवं नियमों के बारे में जागरूक भी किया गया। कार्यशाला में बताया गया कि किस तरह से अपराध बढ़ रहे हैैं, लेकिन इन अपराधों को हम कैसे रोकें, इसकी जानकारी भी दी गई। इस दौरान युवा विकास मंडल से प्रोग्राम समन्वयक प्रिया, जिला समन्वयक बाबू कलेशरिया, पन्ना मसानी, कौशल्या मालवीय, उमा विश्वकर्मा मधु मिश्रा, हिना करोरिया आदि उपस्थित रहे।