रेहटीसीहोर

रेहटी की तंग गलियों में लग रहा है हॉट बाजार

- महिलाओं को होती है सबसे ज्यादा परेशान, चोरी की भी होती हैं कई घटनाएं

रेहटी। प्रति बुधवार को लगने वाला नगर का हॉट बाजार तंग गलियों में लग रहा है। इसके कारण जहां महिलाओं को परेशानियां होती हैं, तो वहीं बाजार वाले दिन लोगों के मोबाइल भी चोरी होते हैं। इस संबंध में कई बार शिकायतें भी की गई हैं, लेकिन अब तक इसका निराकरण नहीं हो सका है। हालांकि नगर में अन्य स्थान भी है, जहां पर बाजार की शिफ्टिंग हो सकती है।
नगर मेें वर्षों तक हॉट बाजार हनुमान चौक पर लगता रहा, लेकिन बाद में इस बाजार को गांधी चौक में शिफ्ट कर दिया गया। अब गांधी चौक की तंग गलियों में बाजार लगता है, इसकेे कारण सबसे ज्यादा परेशानियां बाजार में आने वाली महिलाओं को होती हैं। बाजार वाले दिन लोगों को धक्कामुक्की खाकर सामान खरीदना पड़ता है। कई बार धक्कामुक्की के कारण लोगों में आपसी लड़ाई भी हो जाती है और बात थाने तक भी पहुंच जाती है।
जेबकतरों से भी रहता है खतरा-
बुधवार के दिन नगर सहित आसपास के क्षेत्र केे कई जेबकतरे यहां पर सक्रिय रहते हैं। वे मौका देखकर हाथ साफ कर देते हैं। बुधवार के दिन सबसे ज्यादा डर लोगों को उनके मोबाइल का रहता है। दरअसल इस दिन जेबकतरों की नजर लोगों के मोबाइल पर होती है। वे मौका देखते ही मोबाइल चोरी करते नदारद हो जाते हैं। हालांकि हॉट वाले दिन पुलिस सक्रिय रहती है, लेकिन तंगगलियों केे कारण ये चोर पुलिस को भी चकमा देकर फरार हो जाते हैं।
आवारा पशु भी बन रहे मुसीबत-
नगर में आवारा पशुओं की भी एक बड़ी समस्या है। ये आवारा पशु यूं तो लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं, लेकिन बाजार वाले दिन तंग गलियों में कई बार ये लोगों के लिए मुसीबत बन जाते हैं। हालांकि नगर में हॉट बाजार के लिए सबसे उपयुक्त स्थान दशहरा मैदान के साथ हनुमान चौक है। यहां पर बाजार शिफ्ट हो सकता है। पहले यहां पर वर्षों तक बाजार लगता रहा, लेकिन यहां से इसे गांधी चौक पर शिफ्ट कर दिया गया। अब गांधी चौक पर न तो हॉट बाजार वाली जगह पर लाइट की व्यवस्था है और न ही यहां पर पर्याप्त जगह है।
इनका कहना है-
नगर में बुधवार के दिन हॉट बाजार लगता है। हॉट बाजार व्यवस्थित हो और लोगों को कोई परेशान न हो, इस संबंध में कवायद कर रहे हैं। जल्द ही नगर के हॉट बाजार को व्यवस्थित किया जाएगा।
– वैभव देशमुख, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, रेहटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button