आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

प्रशिक्षण में शिक्षार्थियों ने किया शौर्य का प्रदर्शन, राष्ट्रभक्ति के लिए की साधना: खगेंद्र भार्गव

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा आयोजित सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्गं का समापन

सीहोर। नगर के सरस्वती शिशु स्कूल परिसर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के द्वारा आयोजित किए गए सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का बुधवार को समापन हो गया। समापन सत्र का शुभारंभ प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव तथा प्रांत सह मंत्री सुनील शर्मा द्वारा श्रीराम दरबार के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पमाला अर्पण कर किया गया।
शिक्षार्थी को उद्बोधन देते हुए प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव ने कहा कि शिक्षार्थियों ने सात दिनों तक वर्ग में रूक कर राष्ट्रभक्ति के लिए साधना की है। उन्होंने कहा कि अपने-अपने जिलों में जाकर अपनी इकाइयों में अधिक से अधिक हिंदू समाज को जोड़कर धर्म हित में काम करना है। गौ माता को लेकर काम करना है। बहन-बेटियों को लव जिहादियों से बचाना है। नौजवान साथियों को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की शाखाओं से जोड़ना है। प्रांत सह मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि साधना का संचार अपने क्षेत्र में पहुंचकर करना है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल का विस्तार करना है। देश को हिंदू संगठनों की अति आवश्यकता है, जिसमें बजरंग दल से प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कार्यकर्ताओं को बनाने का कार्य विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश में बहुत गलत मानसिकता वाले संगठन सक्रिय हैं। यह संगठन हमेशा हिंदुओं को पीड़ा पहुंचाते हैं। हिंदू धर्म के ऊपर घात लगाए हुए बैठे रहते हैं, ऐसे लोगों को खत्म करने के लिए इस देश के नौजवान हिंदू साथियों को एकजुट होना पड़ेगा और राष्ट्र धर्म के लिए मिलकर कार्य करना होगा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला प्रचार प्रसार मंत्री मंगलेश वर्मा ने बताया कि आयोजित किए गए सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में प्रांत के दस जिलों के चयनित कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। कार्यकर्ताओं को बौद्धिक, शरीरिक मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए खास प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षित कार्यकर्ता अपने जिलों में पहुंचकर अन्य कार्यकर्ताओं को कार्य करने का प्रशिक्षण देंगे। सत्र शुभारंभ अवसर पर बजरंग दल साप्ताहिक मिलन प्रमुख मुकेश सेन, जिला अध्यक्ष जगदीश कुशवाह, जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा, जिला संयोजक विवेक राठौर, जिला सह मंत्री कमलेश जी, जिला गौ-रक्षा प्रमुख जितेंद्र नारोलिया, जिला विद्यालय प्रमुख सुरेश दांगी सहित शिक्षक वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button