
आष्टा। पत्रकार मनीष धनगर को हाल ही मप्र विमुक्त घुमंतू अर्ध घुमंतू जनजाति महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान सिंह बघेल ने प्रदेश प्रधान संगठन महामंत्री मधुसूदन धनगर की अनुशंसा एवं प्रदेश कोर कमेटी से जी.एस.धनगर एवं राजू सिंह बघेल की सहमती से मीडिया विभाग (आई टी सेल सोशल मीडिया) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। गौरतलब है कि घुमंतू अर्ध घुमंतू जनजाति महासंघ मध्य-प्रदेश में प्रदेश सरकार द्वारा घुमंतू अर्ध घुमंतू जनजाति में शामिल धनगर सामाज सहित अन्य पचास पिछड़ी जातियों की समस्याओं एवं अधिकारों की पैरवी करता है एवं प्रदेश सरकार द्वारा घुमंतू अर्ध घुमंतू जातियों के लिए चलाई जा रही तमाम लाभकारी योजनाओं एवं सुविधाओं के लिए समय समय पर जन जागरण का कार्य करती है।