
रेहटी। किसानों को उनकी उपज का पैसा नहीं मिलने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान स्वराज संगठन द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केे नाम रेहटी तहसीलदार केएल तिलवारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि रेहटी तहसील के किसानोें ने अपनी ज्वार की उपज समर्थन मूल्य 2738 रूपए में बेची थी। क्षेेत्र के लगभग 300 किसानों ने समर्थन मूल्य पर 4500 क्विंटल से अधिक ज्वार बेची थी, लेकिन अब तक किसानों को इसका पैसा नहीं मिला है। एक माह से भी अधिक समय हो गया है, लेकिन किसानों के खातों में उनका पैसा नहीं पहुंचने के कारण किसानों को आर्थिक परेशानियां उठानी पड़ रही है। इसी तरह वर्ष 2019-20 में किसानोें की नष्ट हुई फसलों की बीमा राशि की किश्त भी नहीं मिली है। फसल क्षतिपूर्ति की तीसरी एवं चौैथी किश्त भी किसानों को नहीं मिली है। ज्ञापन सौंपने वालों में रूपसिंह पंवार, आनंद जाट, स्वतंत्र सोनी, सुनील गौर, गोविंद सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। इस संबंध में रेहटी तहसीलदार केएल तिलवारी ने बताया कि किसानों की विभिन्न समस्याओं कोे लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। किसानोें की समस्याओं को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।