सीहोर

विधायक सुदेश राय और नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने किया सड़क निर्माण का भूमि पूजन

सीहोर। बहुप्रतिक्षित रोड जो कि पूर्णतः क्षतिग्रस्त अवस्था में थी, जिसके लिए सपना मालवीय द्वारा पार्षद निर्वाचित होने से पूर्व से ही क्षेत्रवासियों के साथ उक्त रोड निर्माण हेतु प्रयास किए जा रहे थे। सोमवार को विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर और नगर पालिका सीएमओ योगेन्द्र पटेल सहित अन्य पार्षदों की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 20 में सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि लंबे समय से बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण मांग को पूरा किया गया है। क्षेत्र के विकास के लिए सड़क सुविधा जरूरी है। इसके साथ ही ठेकेदार को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने तथा कार्य में किसी भी तरह के अवरोध की स्थिति में तत्काल अवगत कराने के लिए भी निर्देशित किया।
वहीं वार्ड पार्षद मालवीय ने बताया कि अखिरकार नवीन परिषद की कमान नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने संभाली को उक्त रोड निर्माण कार्य को प्राथमिकता देते हुए क्षेत्रवासियों की समस्या का समाधान किया गया है। जिनके नेतृत्व में सीहोर स्मार्ट सिटी की ओर अग्रसर है, शहर में चहुमुखी विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने विधायक सुदेश राय एवं नगर पलिका के अध्यक्ष प्रिंस राठौर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में शहर के सभी वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। विकास कार्य की इसी कड़ी में आपके द्वारा वार्ड क्रमांक 20 गल्ला मंडी गेट क्रमांक 1 ओवर ब्रिज के नीचे वाली सड़क अंडर ब्रिज तक का भूमि पूजन कर निर्माण का श्रीगणेश किया जा रहा है, इसके लिये हम सभी वार्ड वासी आपके आभारी है और आशा व्यक्त करते हैं कि शीघ्र वार्ड में निर्माणाधीन कार्यों को भी स्वीकृति प्रदान कर निर्माण कार्य कराये जावेगें। भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता मानसिंह पंवार, पूर्व नपाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, हरीश राठौर, ओम सिंह बिजोलिया, संदीप राठौर, गेंदालाल यादव, राजु राठौर, पंकज गुप्ता, पूर्व पार्षद रंजीत वर्मा, रतन राठौर, नपा उपाध्यक्ष विपिन शास्ता, पार्षदगणों में कमलेश राठौर, अर्जुन राठौर, मुकेश मेवाड़ा, संतोष शाक्य, आजम नेता, राजेश मांझी, राहुल राय, नरेन्द्र राजपूत, दिलीप राठौर, कमलेश कुशवाह, दिनेश कुशवाह, सत्यनारायण वारिया, मुस्तफा अंजुम, लोकेन्द्र वर्मा, पंकज गुप्ता, सत्यनारायण सोनी, राजेश परिहवार, गुलशन जैन, बाबूलाल ठाकुर, लंकेश त्यागी, घीसीलाल मालवीय, शंकरलाल राठौर, लक्ष्मी गुरवानी, नूतन राठौर, रेखा चौसरिया, सीमा परिहार, अर्चना चौहान, पुष्पलता राठौर, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Chuť dětství Letní sázení 3 lžíce: Zářivá okna bez skla - nejlepší jednoduchý