सीहोर

पुरानी पेंशन बहाली के लिए मप्र राज्य कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

पुरानी पेंशन बहाली के लिए मप्र राज्य कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

सीहोर। मप्र राज्य कर्मचारी संघ जिला शाखा सीहोर ने प्रांतीय कार्यकारणी के आव्हान पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त कलेक्टर जिला सीहोर को सौंपा। इसमें 2004 में कर्मचारियों के लिए लागू नई पेंशन योजना (अंशदायी पेंशन स्कीम) को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग की गई। ज्ञापन में नई पेंशन स्कीम के नुकसान बताते हुए उसको खत्म करने की मांग की गई। पुरानी पेंशन योजना में कर्मचारियों को वृद्धावस्था में जो सामाजिक सुरक्षा प्राप्त थी उसकी नई पेंशन योजना में कोई गारंटी नही है, इस कारण कर्मचारियों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न होने के कारण कर्मचारियों में अंसतोष व्याप्त है। इस अवसर पर अनिल शर्मा, गोपालसिंह ठाकुर, ओ.पी. शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Záhada: Najdi upíra mezi Šnečci unikají sami: zahradník odhaluje babiččinu chytrou metodu Na hořčici koupenou Kde se ukrývá žárovka: géniusové hádanky ji rozluští Skrytý účel Brambory s klíčky: Zdravotníci odpovídají, zda je bezpečné je