
सीहोर। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सीहोर जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक प्रदीप खरे (सेवानिवृत्त आईएएस) ने जिले के अनेक रिटर्निंग सेंटर का निरीक्षण किया। प्रेक्षक श्री खरे ने इछावर, सीहोर एवं जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के रिटर्निंग सेंटर का निरीक्षण कर अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिए जाने की कार्यवाही के बारे में जानकारी ली और नाम वापसी की प्रक्रिया देखी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रमोहन ठाकुर ने प्रेक्षक को सभी जनपदों में चल रही निर्वाचन गतिविधियों से विस्तार से अवगत कराया। प्रेक्षक श्री खरे ने वीसी के माध्यम से जिले के सभी रिटर्निंग अधिकारियों से नाम वापसी के बारे में जानकारी ली। भ्रमण के दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों से भी चर्चा की। प्रेक्षक श्री खरे ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों तथा निर्वाचन में लगे सभी शासकीय सेवको से आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा।



