राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक सर्वेक्षण में पीएचसी वीरपुर डेम प्रथम
भारत सरकार द्वारा एनएक्यूएस मापदंड अनुरूप विकसित किया जा रहा है। सर्टिफिकेशन के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीएचसी वीरपुर डैम का अनुमोदन किया गया था।
सीहोर। एनक्यूएएस मापदंड के अनुरूप विकसित होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वीरपुर डेम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। संस्था अब राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुरूप सर्टिफाइड हो गई है। केन्द्रीय सर्वे दल द्वारा 8 एवं 9 अक्टूबर को पीएचसी वीरपुरडेम का दो दिवसीय सर्वेक्षण किया गया था। इसमें 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ओवरऑल रैंक में पीएचसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समस्त हेल्थ टीम व वीरपुर डैम पीएचसी के समस्त स्टॉफ को बधाई दी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य संस्थाओं को भारत सरकार द्वारा एनएक्यूएस मापदंड अनुरूप विकसित किया जा रहा है। सर्टिफिकेशन के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीएचसी वीरपुर डैम का अनुमोदन किया गया था। इसके अंतर्गत भारत सरकार के टीम अधिकारी डॉ. एम.मरियाप्पन एवं अधिकारी डॉ. ज्योति कोटवाल, प्रोफेसर सर गंगाराम हास्पिटल नई दिल्ली द्वारा दो दिवस तक पीएचसी वीरपुर डेम का सघन निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया गया था। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वीरपुर डेम में किए जा रहे कार्यों को देख कर भारत सरकार की टीम द्वारा अति प्रसन्नता जाहिर की गई थी। ज्ञात हो कि राज्य स्तर पर संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. पंकज शुक्ला के नेतृत्व मे स्वास्थ्य संस्थाओं की गुणवत्ता सुधारने में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। इसके लिए मध्यप्रदेश को प्रथम रनरअप का अवार्ड भारत सरकार से भी पूर्व में प्राप्त हुआ है।