आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

अवैध रेत उत्खनन पर चला पुलिस का डंडा, आरोपी फरार

पार्वती नदी पर हो रहे अवैध उत्खनन पर सीहोर अनुभाग के श्यामपुर, अहमदपुर, दोराहा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, पांच ट्रैक्टर, 3 ट्रालियां सहित जेसीबी मशीन जप्त

सीहोर। जिले में अवैध रेत सहित मिट्टी, गिट्टी एवं कोपरे का उत्खनन कर रहे अवैध कारोबारियों की अब खैर नहीं है। ऐसे कारोबारियों पर कार्रवाई के लिए अब पुलिस टीम भी सक्रिय है। इसी कड़ी में सीहोर अनुभाग के श्यामपुर, अहमदपुर एवं दोराहा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पार्वती नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे पांच टैÑक्टर, तीन ट्रॉलियों सहित एक जेसीबी मशीन को जप्त किया है। पुलिस ने टैÑक्टर-ट्रॉली एवं जेसीबी मशीन को जप्त कर थाने में खड़ा कर दिया है। फिलहाल इस मामले में एक व्यक्ति सफर उर्फ सफरूद्दीन पिता सईद खां निवासी रावणखेड़ा पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी अभी फरार है।
यूं तो जिलेभर में रेत के अवैध उत्खनन पर रेत कंपनी ने रोक लगा रखी है, लेकिन फिर भी कई स्थान ऐसे हैं, जहां से अवैध रेत का कारोबार बेधड़क संचालित हो रहा है। ऐसा ही अवैध रेत का उत्खनन पार्वती नदी पर भी किया जा रहा था। इस संबंध में खनिज विभाग सहित पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर श्यामपुर, अहमदपुर एवं दोराहा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। यह अवैध रेत उत्खनन ग्राम सरखेड़ा पार्वती नदी पर किया जा रहा था।
पुलिस को देखकर भागे, ट्रॉली भी कीचड़ में फंसाई-
पुलिस को अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिली। इसके बाद थाना प्रभारी श्यामपुर अर्जुन जायसवाल, थाना अहमदपुर एवं थाना दोराहा के पुलिस फोर्स के साथ सूचना पर ग्राम सरखेड़ा पार्वती नदी पर पहुंचे। यहां नदी में जेसीबी से अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा था। इस काम में पांच टैक्ट्रर सहित तीन ट्रालियां भी लगी हुई थीं। जैसे ही पुलिस टीम यहां पहुंची तो आरोपी टैÑक्टर-ट्रालियां छोड़कर भाग गए। आरोपियों ने एक ट्रॉली कीचड़ में भी फंसा दी एवं जेसीबी मशीन पार्वती नदी के दूसरी ओर लेकर भाग गए। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी श्यामपुर अर्जुन जायसवाल ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी सफर उर्फ सफरूद्दीन पिता सईद खां निवासी रावणखेड़ा पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसकी सर्चिंग की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है। इसमें अन्य आरोपियों पर भी मामला दर्ज किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button