रेहटी। युवाओं को रोजगार के अवसर मुुहैया कराने के उद्देश्य से एनिमेशन एवं ग्राफिक डिजाइन पर रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। शासकीय महाविद्यालय रेहटी के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत एनीमेशन एवं ग्राफिक डिजाइन कंप्यूटर प्रशिक्षण पर 25 दिवसीय अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य एवं प्रशिक्षण संस्थान के संचालक भरत शर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर योजना प्रभारी डॉ. पुनीत कुमार मालवी ने बताया कि इस अल्पावधि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ना है। प्रशिक्षण सहायक प्रभारी डॉ निधि मालवीय द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए अनुशासन में रहकर प्रशिक्षण लेने हेतु आव्हान किया गया। प्रशिक्षक भरत शर्मा जेएसटीसी कम्प्यूटर के संचालक द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। आईक्यूएसी समन्वयक डॉ महेंद्र मिश्रा द्वारा नैक मूल्यांकन में महत्व एवं आने वाले समय में कंप्यूटर की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में डॉ. सुरेश सोलंकी, डॉ निखिलेश जैन सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।