
रेहटी। रेहटी थाना पुलिस ने देर रात नयागांव के पास खेत में जुुआं खेल रहे एक फड़ पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने 65 हजार 140 रूपए बरामद किए हैं और तीन आरोपियोें कोे भी पकड़ा है। बताया जा रहा हैै कि यहां से दोे आरोेपी भागने में सफल हो गए। पुलिस इनकी तलाश भी कर रही है।
रेहटी क्षेत्र में जमकर जुुएं का कारोबार चल रहा है। इसकी शिकायतेें लगातार पुलिस के पास पहुंच रही थी। जुआं खेलनेे वालों ने जंगलों के अलावा रेहटी के आसपास सुनसान स्थानोें कोे अपना अड्डा बनाया हुआ है। रविवार को भी देर रात पांच लोग नयागांव के पास जुआं खेल रहे थे। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने कार्ययोजना बनाकर नयागांव के पास छापामारी की। यहां पर करीब पांच लोग जुआं खेल रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी तो सभी तरफ से की थी, लेकिन दो लोग भाग गए औैर तीन आरोपियोें को पुलिस ने पकड़ लिया है। सूत्रों ने बताया कि जो आरोपी पकड़ाए हैं उनमें शिव चौहान, जगदीश चौहान सहित एक अन्य है। इसके अलावा गुलाब खाती और मोनू चौहान मौके पर भाग निकले। पुलिस ने आरोपियोें के खिलाफ 13 जुुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस फरार आरोपियों कोे भी तलाश रही है।