
रेहटी। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण 8 जुलाई कोे बुदनी विकासखंड के तहत आने वाली ग्राम पंचायतोें में मतदान हुआ। इस दौरान पंच, सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोटिंग हुई। इसमें ग्राम पंचायतों में पंच, सरपंचोें ने भारी वोटों के अंतर सेे जीत भी दर्ज कराई। इसी कड़ी में बुदनी विकासखंड की ग्राम पंचायत पान गुराड़िया में सरपंच पद के प्रत्याशी रहे राजेश यादव ने 425 वोटों से चुनाव जीता है। उनकी इस जीत पर ग्रामवासियों ने भी खुशियां मनाईं औैर उन्हें मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। पान गुराड़िया ग्राम पंचायत केे सरपंच राजेश यादव को भाजपा नेता अशोक यादव, दीपक चंद्रवंशी, अशोक चंद्रवंशी सहित समस्त ग्रामवासियोें ने बधाई दी है।