सीहोर

सड़क सुरक्षा सप्ताह की बैठक : विधायकों ने दिए सुझाव, अधिकारियों ने निर्देश

- दुर्घटनाओं को कम करने में सीहोर जिला प्रदेश में टॉप-5 में शामिल

सीहोर। सड़क सुरक्षा के लिए संसदीय क्षेत्र समिति की बैठक सांसद प्रतिनिधि गुरू प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सांसद प्रतिनिधि गुरूप्रसाद शर्मा ने जिले में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही यातायात नियमों का पालन करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायकों ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए तो वहीं अधिकारियों ने संबंधित अमले को निर्देश दे दिए।
श्री शर्मा ने सड़कों पर आवारा पशुओं के बैठने तथा मृत पशुओं से टकराकर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पशुओं को सड़क से हटाने की व्यवस्था करने के लिए कहा, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। श्री शर्मा ने प्रमुख चौहारों पर हाई मास्क लाइट तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में संकेतक लगाने साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन चालकों के लायसेंस बनवाने तथा ट्रेक्टर ट्रालियों में रिफलेटर लगाने के लिए कहा। बैठक में इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, आष्टा विधायक रघुनाथ मलवीय तथा सीहोर विधायक सुदेश राय ने यातायात को सुगम बनाने तथा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अनेक बहुमूल्य सुझाव दिए।
ग्राम पंचायतें हटवाएंगी सड़कों के मृत पशु-
कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने बैठक में कहा कि सड़कों पर मृत पशुओं को हटाने के लिए ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने नागरिकों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जिले में स्कूल-कॉलेजों के साथ अन्य स्थानों में जागरूकता शिविर आयोजित करने के जिला शिक्षा अधिकारी एवं पुलिस को निर्देश दिए। कलेक्टर ने मंडी में आने वाले किसानों की ट्रेक्टर-ट्रालियों पर रिफलेक्टर लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने सीहोर नगर में ट्रांस्पोर्टर नगर तथा हाकर्स जोन बनाने के लिए उचित स्थान चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश नगर पालिका अधिकारी को दिए।
नियम तोड़ने वालों पर हो रही कार्रवाई-
एसपी मयंक अवस्थी ने कहा कि पुलिस द्वारा यातायात को सुगम बनाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर जागरूकता शिविर एवं कार्यशालाएं आयोजित कर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी रीतेश तिवारी ने चर्चा के बिंदुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीएम बृजेश सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा, यातायात प्रभारी सिद्धार्थ प्रियदर्शन सहित संबंधित अधिकारी एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button