
रेहटी। अब सलकनपुर आने वाले भक्तों को नकद राशि के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक के जनरल मैनेजर की पहल पर सलकनपुर में एसबीआई बैंक का एटीएम लगाया गया है। एटीएम भी रिकार्ड समय में लगाया गया है। इधर रेहटी शाखा ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की है। दरअसल रेहटी ब्रांच द्वारा मध्यप्रदेश का पहला नेशनल लाईव स्टॉक मिशन के तहत लोन स्वीकृत किया गया है। बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस संबंध में मैदानी निरीक्षण भी किया। भारतीय स्टेट बैंक के जनरल मैनेजर गिरधर स्वामीनाथन, डीजीएम अनुराग भार्गव, आरएम आलोक जैन, रेहटी शाखा प्रबंधक अतुल उरमलिया, बायां ब्रांच के प्रबंधक मनोहर मंडावी, उपप्रबंधक सजल पाल सहित अन्य अधिकारियों ने मैदानी निरीक्षण करके मिशन के तहत संचालित गतिविधियों को देखा एवं जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। बैंक के अधिकारियों ने सलकनपुर में भी एसबीआई के एटीएम का उद्घाटन किया एवं यहां आने वाले भक्तों के लिए सुविधा सौंपी। हालांकि सलकनपुर में बैंक आॅफ इंडिया का एटीएम पहले से था, लेकिन अब एसबीआई की सुविधाएं भी यहां आने वाले लोगों को मिल सकेगी। उद्घाटन अवसर पर सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।