
सीहोर। कोरोना महामारी के बाद से जनता बढ़ती महंगाई और युवा बेरोजगारी से परेशान हैं। युवाओं की नौकरी जा रही है, नई नौकरियों के लिए आॅप्शन नहीं है। महंगाई लगातार बढ़ रही है, आम जनता इससे त्रस्त है, लेकिन भाजपा सरकार एवं उनके नेता अपनी मस्ती में मस्त है। ये आरोप जिला कांग्रेस महासचिव पंकज शर्मा ने लगाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय का फूहड़ डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोरोना महामारी के बाद आम जनता जहां महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है, भीषण गर्मी में जलसंकट के कारण भी जनता बहुत परेशान है। ऐसे दौर में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय का डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जो फूहड़ता और बेशर्मी की क्षेणी में आता है। उनका यह कृत्य आज के इस कठिन दौर में जनता के घाव पर नमक छिड़कने जैसा है। एक जनप्रतिनिधि को जनता के घाव पर मरहम लगाना चाहिए, लेकिन भाजपा विधायक तो इस कठिन दौर में जनता का मजाक उड़ा रहे हैं और अपनी ही मस्ती में मस्त हैं। उन्होंने विधायक की कड़ी आलोचना करते हुए उनसे इस विषय में तत्काल जनता से माफी मांगने की मांग की है। जिला कांग्रेस महासचिव पंकज शर्मा ने भाजपा प्रदेश नेतृत्व से भी इस मामले में विधायक से जवाब तलब कर उन पर उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। श्री शर्मा ने कहा कि सत्ता के मद में चूर इन भाजपा के नेताओं को उनकी इस बेशर्मी के लिए आने वाले पंचायत, नगरीय निकाय, विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जनता जरूर सबक सिखाएगी।