
जावर। वीर शिवाजी की जयंती पर जावर श्री बालाजी धाम में एक बैठक रखी गई। इसमें समाज सेवा करने के लिए वीर शिवाजी युवा संगठन का गठन किया गया, जिसमे सर्व सम्मति से युवा समाज सेवी अभिषेक शर्मा को वीर शिवाजी युवा संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर देवेंद्र भरेवा, ऋषिकेश श्रीवास्तव, करण भरेवा, अंकित ठाकुर, आनंद शर्मा, शिंकु श्रीवास्तव, अभिषेक ठाकुर, हरेंद्र आदि युवा उपस्थित रहे। अभिषेक शर्मा ने बताया कि हम हिंदू हृदय सम्राट शिवाजी महाराज के सिद्धांतों पर चलते हुए समाज सेवा का कार्य करेंगे या हमारा युवा संगठन पूर्ण रूप से राजनीति से ऊपर उठकर हिंदू धर्म के लिए कार्य करेंगे।