रेहटी। तहसील के ग्राम बोरधी में 23 मार्च से 29 मार्च तक श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन वैदिक मीणा के जन्मोत्सव केे उपलक्ष्य में भाजपा के सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा द्वारा कराया जा रहा है। श्रीमद्भागवत कथा संत भक्त पंडित भगवती प्रसाद तिवारी द्वारा श्रवण कराई जाएगी। भागवत कथा के दौैरान प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक योगाभ्यास भी कराया जाएगा। श्रीमदभागवत कथा के आयोजन को लेकर आयोजक एवं भाजपा के सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा ने बताया कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्र में उर्जा का संचार होता है। धार्मिक आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए, इसीलिए उन्होंने अपनेे बेटे के जन्मोेत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन रखा है। उन्होेंने क्षेत्रवासियों सेे अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या मेें पधारकर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करें और उसे अपने जीवन में उतारेें। उन्होंने बताया कि कथा की पूर्णाहूति एवं भंडारा 29 मार्च कोे होगा। कथा स्थल बोेरधी स्थित सोनम वेयर हाउस रहेगा।