
सीहोर। शहर के छावनी स्थित माहेश्वरी मांगलिक भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में माहेश्वरी समाज के संरक्षक समाजसेवी शांतीलाल साबू के अमृत महोत्सव जन्म दिवस पर मुख्य अतिथि विधायक सुदेश राय ने शाल श्रीफ व सम्मान पत्र भेंट कर किया। कार्यक्रम के दौरान माहेश्वरी युवा संगठन एवं गिरिराज मित्र मंडल द्वारा आयोजित समारोह में विधायक श्री राय ने कहा कि समाजसेवा का अनूठा जज्बा श्री साबू में है मैंने हमेशा समाज एवं नगर के अनेकों आयोजन में श्री शांति चाचा जी जो हमेशा पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ जुड़ा देखा है और मैं कार्यक्रम के आयोजकों जिन्होंने एक बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी श्री साबू का सम्मान करने का मुझे भी अवसर प्रदान किया उसके लिए मैं उन्हें साधुवाद देता हूं। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ व्यवसायी एवं समाजसेवी हरीश चंद्र अग्रवाल, वासुदेव गोगिया, पंडित हर्षित शास्त्री, डॉ. एसआर गट्टानी, डॉ. सुरेश झंवर उपस्थित थे। कार्यक्रम को युवा संगठन के अभिषेक कासट, आशीष गेहलोत, प्रतिभा झंवर, गायत्री परिवार के लक्ष्मण शाहे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में श्रीमती अरुणा राय, श्रीमती आभा कासट, डॉ. व्हीके चतुर्वेदी, डॉ. गौरव ताम्रकार, रमेश साहू, नंदगोपाल वियाणी, राजकुमार गुप्ता, सीताराम यादव, कमल झंवर, माधव अग्रवाल, पुरुषोत्तम कुईया, किशोर सोडानी, अजय जैन, मनोहर शर्मा, डीडी मित्तल, प्रेम बंधु शर्मा, राजेश काशिव, ब्रजमोहन खत्री, माहेश्वरी समाज भोपाल के विजय सोनी, अंकित कासट, योगेश राठी आदि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश साबू ने तथा आभार गगन सोडानी ने व्यक्त किया।