सीहोर

एसपी मयंक अवस्थी की सहृदयता, बंगले पर पहुंचे लोगों की सुनी फरियाद

बंजारा समाज के लोग पहुंचते थे शिकायत लेकर

सीहोर। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी जहां अपने नवाचारों को लेकर चर्चाओं में हैं तो वहीं अब उनकी सहृदयता भी सामने आई है। दरअसल एसपी मयंक अवस्थी ने अपने बंगले पर पहुंचे लोगों की फरियाद सुनी और उनको न्याय दिलाने का भरोसा भी दिलाया। एसपी से मिलने बंजारा समाज के लोग पहुंचे थे।
जिले के ग्राम शामरी पीपल वाली थाना सिद्धिगंज के बंजारा समाज के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को बताया कि फरियादी गुलाब पिता मांगीलाल बंजारा के साथ ही बंजारा समाज की महिलाओं-पुरुषों के साथ बीती 2 फरवरी 2022 को किशन पिता कालूराम के द्वारा सगाई तोड़ने को लेकर परिजनों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया था। इस घटना में उनके बेटे लखन की मौत हो चुकी है तो दूसरे बेटे कमल को जेल में इलाज के दौरान मौत के शिकार हुए कालूराम की हत्या के आरोप में जेल भेज दिया है। जबकि पुलिस द्वारा अब तक कई फरार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। इस घटना में गुलाब के ही परिवार के मुकेश और श्यामलाल की भी हत्या कर दी गई थी। इसके बावजूद मृतकों के परिजनों को ही पुलिस के द्वारा जेलों में डाला जा रहा है, जबकि जेल में हुई कालूराम की मौत से फरियादियों का कोई भी लेना-देना नहीं है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि घटना में नामजद 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सह संदिग्ध आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश संबंधित थाना पुलिस को दिए गए हैं। पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस घटना की अदालती जांच चल रही है। फरियादियों की सुरक्षा के लिए घटनास्थल पर 1/4 का गार्ड भी लगाए गया हैं। फरियादी पक्ष का कहना था कि ऊपर लगाई गई धारा 302 को हटाया जाए और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। सीहोर जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के द्वारा निष्पक्ष जांच कराए जाने का आश्वासन बंजारा समाज जनों को दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button