
आष्टा। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक तीर्थदर्शन योजना है, इस योजना के तहत नगरीय निकाय के एकभग एक दर्जन से अधिक तीर्थयात्रियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान कर काशी विश्वनाथ के लिए विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा रवाना किया गया। विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने तीर्थयात्रियों को रवाना करते हुए कहा कि प्रदेशवासी के लिए उत्तम सुख, निरोगी काया के संदेश को चरितार्थ करने के साथ राज्य सरकार मन की शांति, बुद्धि के विकास और आत्मिक आनंद के लिए भी कार्य कर रही है। तीर्थ-दर्शन योजना आत्मा के आनंद के लिए पुनः शुरू कर वृद्धजनों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात दी है। श्री मेवाड़ा ने कहा कि तीर्थ-दर्शन जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, अब तीर्थ के लिए एक के बाद एक यात्राओं का क्रम जारी रहेगा। तीर्थयात्रियों को रवाना कर उनके सफल यात्रा कर पुनः नगर में सकुशल लौटने की प्रभु से प्रार्थना की गई, वहीं नगर की सुख-शांति व समृद्धि के लिए भगवान काशी विश्वनाथ से प्रार्थना करें इस हेतु सभी तीर्थयात्रियों से आग्रह किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, हिउस अध्यक्ष भविष्य कालू भट्ट, तेजपाल मुकाती, पार्षद तारा कटारिया, मुरलीधर भट्ट, स्थापना प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, राजेश घेंघट, धर्मेन्द्र दिसावरी, बनवारीलाल सहित तीर्थयात्रीगण मौजूद थे।