आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व गांजा के साथ दो आरोपी पकड़ाए

70 हजार रूपए मूल्य का है मादक पदार्थ

सीहोर। जिले की नसरूल्लागंज थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए उनके पास से लगभग 70 हजार 400 रूपए मूल्य के डोडाचूरा और गांजे के साथ दो आरोपियों को भी पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु दिए गए निर्देशों केे बाद से लगातार मादक पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नसरूल्लागंज प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नसरूल्लागंज कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में भी कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम ने दो आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा एवं गांजा कीमत करीब 70400 रूपए के साथ मोटरसाइकिल भी जप्त की है।
खुल सकते हैं कई राज-
नसल्लागंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाइक से अवैध गांजे की तस्करी की जा रही है। सूचना की तस्दीक करने के लिए टीम गठित कर हनुमान मंदिर के सामने ग्राम बीजला सीहोर रोड पर नाकाबंदी की गई। पुलिस की सक्रियता देखकर बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया, जिन्हें हमराह बल की मदद से घेराबंदी कर पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने इनके पास रखे सामान की चैकिंग की तो उसमें अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा एवं गांजा मिला। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र. 763/21 धारा 8/15-बी एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ गांजा के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि इससे कई अन्य राज भी उजागर हो सकते हैं।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नसरूल्लागंज कंचन सिंह ठाकुर, उनि. श्याम कुमार सूर्यवंशी, उनि. अर्पणा भट्ट, सउनि जयनारायण शर्मा, प्रआर रामशंकर परते, आरक्षक राजीव, रविन्द्र, सुबोध, पुष्पेन्द्र, विपिन, संदीप, अक्षय एवं महिला आरक्षक बैशाली तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है।
60 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार-
शाहगंज थाना प्रभारी नरेन्द्र कुलस्ते के नेतृत्व में पुलिस चौकी बकतरा द्वारा 60 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बकतरा थाना शाहगंज पर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक युवक अपनी मोटरसाइकिल पर चार प्लास्टिक की कैन में अवैध कच्ची शराब लेकर रायसेन रोड बाड़ी की तरफ से बकतरा आ रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चौकी बकतरा क्षेत्र में खनिज नाका के आगे वाहन चौकिंग लगाकर बाड़ी तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल को रोका। इस मोटरसाइकिल पर दोनों तरफ दो-दो प्लास्टिक की कैन टंगी हुई थी, जिन्हें चैक करने पर चारों कैन में 15-15 लीटर अवैध कच्ची शराब भरी पाई गई। इसी तरह थाना सिद्धिकगंज पुलिस ने रामपुरा कला से एक आरोपी को अवैध रूप से 3 लीटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
उपचार के दौरान मौत –
थाना रेहटी अंतर्गत ग्राम सगोनिया निवासी 58 वर्षीय मैनाबाई पति ध्यान सिंह यदुवंशी की पिछले दिनों दुर्घटना हो गई थी। इसके बाद उसे उपचार हेतु भोपाल रिफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रेहटी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button