- जावर। प्रसिद्ध कथावाचक मोहित राम पाठक का वीर शिवाजी युवा संगठन के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में वीर शिवाजी युवा संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। जावर में सात दिवसीय शिव महापुराण के समापन अवसर पर वीर शिवाजी युवा संगठन के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने पंडित मोहित राम पाठक जी का स्वागत किया और जावर में शिव महापुराण की गंगा बहाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। वही पंडित मोहित राम जी पाठक ने वीर शिवाजी युवा संगठन के पदाधिकारियों को सभी हिंदू धर्म के लिए कार्य करने और सत्य के मार्ग पर चलने का मार्ग बताया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला मठ मंदिर प्रमुख देव सिंह नागराज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख राकेश सिंह ठाकुर युवा समाज सेवी धर्मेंद्र ठाकुर वीर शिवाजी युवा संगठन के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा वीर शिवाजी युवा संगठन के संयोजक देवेंद्र भरेवा वीर शिवाजी युवा संगठन के महामंत्री ऋषिकेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
Back to top button