… जब कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की मुख्यमंत्री ने की तारीफ
... जब कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की मुख्यमंत्री ने की तारीफ
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान ने सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की कलेक्टर-कमिश्नर वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जमकर तारीफ की। दरअसल तारीफ इसलिए हुई है, क्योंकि सीहोर जिला प्रशासन ने 85 हेक्टेयर से अधिक सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया है। यह जमीन सीहोर सहित आष्टा, बुधनी क्षेत्र में थी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सीएम हेल्पलाइन में आ रही शिकायतोें का निपटारा करने की नसीहत भी दी है। गुरूवार को मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टर एवं कमिश्नर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग केे माध्यम सेे चर्चा की। इस दौरान सीहोेर जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की तारीफ भी हुई। दरअसल उन्होंने सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए जो कार्य किया हैै उससे सीहोर जिले में 85 हेक्टेयर से अधिक जमीन अतिक्रमण मुक्त हुई है। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, एसपी मयंक अवस्थी, सीईओ हर्ष सिंह भी मौजूद रहे।