रेहटी। नगर को स्वच्छता में अव्वल बनाने के लिए दिन-रात सफाई अभियान में जुटे सफाई कर्मियों नेे सम्मान पाकर खुशी जाहिर की। सफाई कर्मियों को खुशी की यह सौगात नगर परिषद रेहटी के साथ सफाई अभियान में काम कर रही पहल संस्था ने दी है। पहल संस्था द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया गया। उन्हें फूल माला पहनाकर उनकेे काम को सराहा गया।
सोमवार 28 फरवरी को स्वच्छता संकल्प माह के समापन अवसर पर शहर की स्वच्छता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया। इस दौरान घर-घर कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों पर कार्यरत वाहन चालक तथा उनके साथियों को उनकी निष्ठा, लगन और अपने काम के प्रति समर्पण की भावना को देख नागरिकों द्वारा वार्डों में फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया, जिसमें नागरिकों ने अहम भूमिका निभाई एवं कर्मचारियों को धन्यवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर पहल संस्था स्वयंसेवकों द्वारा नागरिकों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के संबध में कचरा पृथक कर प्रदान करने तथा शहरी स्वच्छता में सहयोग करने की जानकारी दी गई एवं नागरिकों को अपना सहयोग कर रेहटी नगर को स्वच्छता में नंबर एक बनाने में सहयोग करने की अपील भी की गई।