डिप्टी कलेक्टरों को 10-10 हजार के वित्तीय अधिकार के साथ उनका कार्यविभाजन भी किया
- रवि वर्मा देखेंगे राजस्व, राहत सहित अन्य शाखाएं, तो प्रगति वर्मा को सौंपी वित्त शाखा, लाइसेंस शाखा सहित अन्य जिम्मेदारियां, अमन मिश्रा देखेंगे सीएम स्वेच्छादान, सीएम घोषणाएं सहित अन्य कार्य
सीहोर। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने डिप्टी कलेक्टरों को 10-10 हजार रुपए के वित्तीय अधिकारों के साथ उनका कार्य विभाजन भी कर दिया है। इसके तहत डिप्टी कलेक्टर रवि वर्मा को नजूल सहायक अधीक्षक (राजस्व), राहत, अभिलेखागार सहित कई अन्य शाखाओं के कार्य सौंपे गए हैं तो वहीं डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को वित्तीय शाखा, लाइसेंस शाखा, लोक सूचना अधिकारी सहित कई अन्य जिम्मेदारियां दी गई हैं। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा को सीएम स्वेच्छदान, सीएम घोषणाएं, सीएम हाउस सहित कई अन्य महत्वपूर्ण कार्य सौंपे गए हैं। कार्य सुविधा के दृष्टिगत कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कलेक्ट्रेट में पदस्थ डिप्टी कलेक्टरों के मध्य कार्य विभाजन संबंधित आदेश जारी कर दिया है।
डिप्टी कलेक्टर रवि वर्मा को ये जिम्मेदारियां-
जारी आदेश के अनुसार डिप्टी कलेक्टर रवि वर्मा को नजूल, सहायक अधीक्षक (राजस्व), आरएम शाखा, अभिलेखागार, राहत (बाढ़, सूखा, दंगा राहत), सदर वासिल बाकी नवीस, स्थापना शाखा, भू-अभिलेख (सिलिंग, भू-प्रबंधन, डायवर्सन, पटवारी प्रशिक्षण शाला), अपनी प्रभार की शाखाओं के अंतर्गत 10 हजार रुपए तक के वित्तीय अधिकार एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए महत्वपूर्ण कार्यों का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को ये जिम्मेदारियां-
डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को लेखा (वित्त शाखा), लाइसेंस शाखा (समस्त), नजारत शाखा, मुख्य प्रतिलिपिकार शाखा, लोक सूचना अधिकारी, लोक सेवा प्रबंधन, सीएम हेल्पलाईन, सीएम मानीट, सीएस मानीट, धर्मस्व, सूचना प्रौद्योगिकी, शिकायत (समस्त एससी, एसटी शिकायत प्रकोष्ठ), सहायक अधीक्षक (सामान्य), अपनी प्रभार की शाखाओं के अंतर्गत रुपए 10 हजार रुपए तक के वित्तीय अधिकार एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए महत्वपूर्ण कार्यों का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा को ये जिम्मेदारियां-
डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा वरिष्ठ लिपिक 1 एवं 2, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, एसडब्ल्यू शाखा, भारत निर्वाचन, स्थानीय निर्वाचन, जनगणना शाखा, जेसी, व्यवहार वाद, जीएमएफसी शाखा, अल्प बचत, प्रपत्र एवं लायब्रेरी शाखा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, आवक-जावक शाखा, स्वेच्छानुदान शाखा, सीएम हाउस, सीएम घोषणा, टीएल, अपनी प्रभार की शाखाओं के अंतर्गत 10 हजार रुपए तक के वित्तीय अधिकार एवं कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए महत्वपूर्ण कार्यों का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा का लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को, प्रगति वर्मा का लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर रवि वर्मा को और रवि वर्मा का लिंक अधिकारी अमन मिश्रा को बनाया गया है।
सभी कर्मियों का ईएसएस प्रोफाइल शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश-
जिला कोषालय ने सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि जिला एवं तहसील स्तर पर सभी डीडीओ अपने कार्यालय के सभी शासकीय कर्मियों का ईएसएस प्रोफाइल आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर में अनिवार्यत: अपडेट करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने सभी जिला प्रमुखों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों का प्रोफाइल सॉफ्टवेयर में अपडेट कराएं। जिन कार्यालयों का कार्य अपूर्ण होगा उनका आगामी माह का वेतन का आहरण रोका जाएगा। आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर के अंतर्गत एचआरएमआईएस होम की ईएसएस सर्विस पर डैशबोर्ड में समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों की टेस्ट मोड आईडी में शासकीय कर्मियों की ईएसएस प्रोफाइल डेटा उपलब्ध कराया गया है।