15 मार्च को मनाया जाएगा विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस
15 मार्च को मनाया जाएगा विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस

सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के तत्वाधान में विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस एक सप्ताह तक आयोजन किए जाएंगे। इसके लिए परिषद के प्रदेशाध्यक्ष आरडी राठौर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेष पटेल, जिलाध्यक्ष विष्णु सम्राट प्रजापति आदि ने एक विशेष बैठक का आयोजन कर आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की। गुरुवार को शहर के बस स्टैंड स्थित कार्यालय में एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए परिषद के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित ने बताया कि उपभोक्ताओं के विभिन्न हितों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ष 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस मनया जाता है, वहीं हर साल 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस भी मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं-ग्राहकों को उनके हितों के लिए बनाए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम और उसके अंतर्गत आने वाले कानूनों की जानकारी देना आदि है। इसको लेकर जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के द्वारा आगामी 10 मार्च को दोपहर एक बजे कार्यालय में एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक के दौरान आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों सहित अन्य विषयों पर चर्चा भी की जाएगी।