
आष्टा। संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती से भाजपा सरकार ने मप्र में विकास यात्राओं का शुभारंभ किया। आष्टा विधानसभा क्षेत्र में भी ग्राम पंचायत जीवापुर महोडिया से विकास यात्रा का भोपाल संभाग के कमिश्नर मालसिंह भयडिया की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष इंजीनियर गोपाल सिंह ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान गांव-गांव में विकास की सौगात लेकर पहुंचा जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा, तो वहीं उनकी समस्याओं का निराकरण भी कराया जाएगा। इस दौरान ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम कालापीपल में विकास कार्यों का भूमि पूजन विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, जिला पंचायत के अध्यक्ष इंजीनियर गोपाल सिंह सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधियों ने किया। प्रथम दिन विकास यात्रा ग्राम पंचायत कुंडिया नाथू, बमुलिया रायमल, खजुरिया जावर, मेहतवाड़ा पहुंची। इस दौरान कई विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया। विकास यात्रा में अधिकारी, कर्मचारी,भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्तिथ रहे।