टीम इंडिया ने वनडे के बाद T20 सीरीज पर भी किया कब्जा, वेस्टइंडीज को 8 रन से हराया
नई दिल्ली
भारत ने वेस्टइंडीज को शुक्रवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 8 रन से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 178 रन बना सकी। वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने 62 और पॉवेल ने 68 रन बनाए। भारत की ओर से चहल, भुवनेश्वर और रवि को एक-एक विकेट मिला।
भुवी ने किया कमाल
वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए 25 रन बनाने थे, लेकिन विंडीज टीम सिर्फ 16 रन ही बना सकी और उसे 8 रन से हार का सामना करना पड़ा है। आखिरी के दो ओवरों में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे, लेकिन भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में सिर्फ चार रन दिए और निकोलस पूरन का विकेट भी झटका। इस जीत के साथ भारत ने टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
इस जीत के साथ भारत ने नवंबर 2021 से फरवरी 2022 तक लगातार 8 टी20 मैचों में जीत दर्ज कर ली है। इससे पहले जनवरी से दिसबंर 2020 के बीच भारत ने लगातार नौ मैच जीते थे।