भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट संबंधों के 30 साल होंगे पूरे, CSA ने की है जश्न की स्पेशन प्लानिंग
नई दिल्ली
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मधुर क्रिकेट संबंधों को आगे बढ़ाते हुए एक और टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज में जैसे ही दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा वैसे ही दोनों देशों के बीच का क्रिकेट रिश्ता अपने 30 साल पूरा कर लेगा। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को पुष्टि की कि वे अगले साल जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारत के साथ क्रिकेट संबंधों के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे और इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। वैसे तो साउथ अफ्रीका में क्रिकेट का इतिहास पुराना है लेकिन रंगभेद के कारण 1970 से 1991 तक दक्षिण अफ्रीका को 21 साल के लिए विश्व क्रिकेट से बाहर कर दिया गया था क्योंकि देश में अश्वेत खिलाड़ियों के साथ नस्लीय भेदभाव किया जाता था। ये निलंबन बाद में (1991) हटा लिया गया और मोहम्मद अजहरुद्दीन की भारत 10 नवंबर (1991) को कोलकाता के ईडन गार्डन में क्लाइव राइस के प्रोटियाज के खिलाफ खेलने वाली पहली टीम बन गई।
गेंदबाज ने कहा- अपने देश के लिए हमेशा अपना बेस्ट दूंगा फिर केपलर वेसल्स की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका ने नवंबर 1992 में डरबन में अपनी घरेलू सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट मैच खेला। वह मुकाबला भी भारत के खिलाफ था और वह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ जिसमें सचिन तेंदुलकर ने शतक बनाया और अनिल कुंबले ने 8 विकेट लिए।सीएसए को भारत के विशेष दौरे के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाना है और इन वर्षों में दोनों टीमों के कुछ सबसे यादगार समय को फिर से याद करना है।