20वें ओवर में ‘धागा खोलने’ में माहिर हैं महेंद्र सिंह धोनी, आंकड़े उड़ा देंगे होश

नई दिल्ली
महेंद्र सिंह धोनी जब तक क्रीज पर होते हैं, विरोधी टीम के गेंदबाज चैन की सांस नहीं ले पाते हैं। धोनी को दुनिया का बेस्ट फिनिशर कहा जाता है और उनके आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं। आईपीएल 2022 में गुरुवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया था, जिसमें धोनी ने आखिरी चार गेंदों पर 16 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। यह पहला मौका नहीं था जब धोनी ने अपनी टीम को मुश्किल से निकाला हो, वह इस काम में माहिर हैं और आंकड़े इसके सबसे बड़े सबूत हैं।
हम आईपीएल में 20वें ओवर में धोनी के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 244 के स्ट्राइक रेट से कुल 637 रन बनाए हैं और इस दौरान 51 छक्के ठोके हैं। धोनी की उम्र भले ही 40 हो चुकी है, लेकिन उनकी फिटनेस और तेजी पर उम्र का कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। आईपीएल के इस सीजन की बात करें तो धोनी ने सात मैचों की छह पारियों में 60 की औसत से 120 रन बनाए हैं। धोनी इस दौरान चार बार नॉटआउट रहे हैं।
इस सीजन में धोनी 13 चौके और चार छक्के लगा चुके हैं और अगर उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो वह अच्छे टच में भी दिख रहे हैं। मैच की बात करें तो सीएसके ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। मुबंई इंडियंस ने 20 ओवर में सात विकेट पर 155 रन बनाए। तिलक वर्मा ने नॉटआउट 51 रनों की पारी खेली, वहीं मुकेश चौधरी ने तीन ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जवाब में सीएसके ने 20 ओवर में सात विकेट पर 156 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। धोनी 13 गेंद पर 28 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।