खेलसीहोर

ट्रायल में 100 खिलाड़ियों में 30 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन

15 दिवसीय फुटबाल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 30 जून से

सीहोर। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इंडियन सुपर लीग की तर्ज पर मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा अंडर-18 टीम स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है। इसके लिए शहर के चर्च मैदान पर दो दिवसीय ट्रायल का आयोजन किया गया था। पहले दिन तो सीहोर, आष्टा और इछावर बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल थे, वहीं शनिवार को प्रदेश के कोने-कोने से आए खिलाड़ी शामिल हुए जिन्होंने चयन के लिए जमकर पसीना बहाया। इस मौके पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे वरिष्ठ खिलाड़ी और जिला फुटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि इस चयन ट्रायल में प्रदेश के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है इस चयन ट्रायल में जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमें जबलपुर, नीमच, छिंदवाड़ा, भोपाल, इंदौर, सागर, अनूपपुर, होशंगाबाद, पचमढ़ी, शहडोल, हरदा, देवास, सीहोर और ग्वालियर के अनेक खिलाड़ियों ने भाग लिया था, इसके अलावा भोपाल के विश्वविद्यालय की ओर से ट्रायल के दौरान नाइजीरियन खिलाड़ी सादिक ने भाग लिया। इस मौके पर नाइजीरियन खिलाड़ी ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि भारत में भी फुटबाल खिलाड़ियों में पूरा उत्साह है, अगर सही कोचिंग के साथ आधुनिक उपकरणों के साथ खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिले तो विश्व में भारत की टीम को अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिल सकता है। उन्होंने सीहोर के चर्च मैदान की जमकर तारीफ की। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इंडियन सुपर लीग की तर्ज पर आगामी दिनों में होने वाली अंडर-18 प्रतियोगिता के लिए शनिवार को चयनकर्ता आनंद उपाध्याय, अरुण राठौर, डॉ. विकास सक्सेना, रमेश के द्वारा 100 खिलाड़ियों में से 30 खिलाड़ियों का चयन किया है। उक्त खिलाड़ी आगामी 30 जून से शहर के चर्च मैदान पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे, इसके बाद टीम का गठन किया जाएगा। टीम के कोच विपिन पवार, मनोज अहिरवार और विजेन्द्र परमार आदि शामिल थे। इस मौके पर अनेक खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया।
रोमांचक मैच में सीहोर क्लब ने सीहोर गर्ल्स को हराया
वहीं शनिवार को शहर के चर्च मैदान पर खेली जा रही लीग प्रतियोगिता में दो मैचों का आयोजन किया गया था। जिसमें सीहोर क्लब ने रोमांचक मैच में 7-6 से हराया। इस मैच में सीहोर क्लब की ओर से स्ट्राइकर रोहन ने सबसे अधिक चार गोल किए थे, इसके अलावा ऋषि ने दो गोल और विजय गोल लवलेश ने किया था। जिसके कारण सीहोर क्लब ने जीत हासिल की। इसके अलावा सीहोर गर्ल्स की ओर से सोनाक्षी, मिष्ठी और दृष्टि ने दो-दो गोल किए। इघर एक अन्य मुकाबले में सीहोर चिल्ड्रने सीहोर मिनी को 2-1 से हराया। इस नजदीकी मुकाबले में सीहोर चिल्ड्रन की ओर से कुणाल और विनायक ने एक-एक गोल किया था। वहीं सीहोर मिनी की ओर से एक मात्र गोल शुभ ने किया। पहले हाफ तक सीहोर चिल्ड्रन ने 2-0 से बढ़त बनाई थी। इसके बाद अंतिम समय में शुभ ने एक गोल कर मैच को कांटे टक्कर में ला दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button