खेल

35 साल बाद फिर तेज गेंदबाज बना टीम इंडिया का कप्तान, बुमराह के हाथ कमान

नई दिल्ली
इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से होने वाले रिशेड्यूल टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह बतौर तेज गेंदबाज 35 साल बाद भारतीय टीम के कप्तान बनने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा का दूसरी बार कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया, जिसके कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। आखिरी बार भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले तेज गेंदबाज कपिल देव थे जिन्हें 1987 में कप्तानी से हटा दिया गया था। उसके बाद से किसी तेज गेंदबाज ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान नहीं संभाली है।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई को गोपनीयता की शर्त पर बताया, ''रोहित एक जुलाई से शुरू हो रहा पहला टेस्ट नहीं खेल सकेगा क्योंकि उसका आरटी पीसीआर टेस्ट फिर पॉजिटिव आया है। वह अभी भी आइसोलेशन में है। केएल की गैर मौजूदगी में उपकप्तानों में से एक जसप्रीत बुमराह कप्तान होंगे।''

भारत ने 1932 में पहला टेस्ट खेला था और उसके बाद से टीम की कमान संभालने वाले बुमराह भारत की कप्तानी करने वाले 36वें क्रिकेटर होंगे। गुजरात के तेज गेंदबाज ने 29 टेस्ट में 123 विकेट लिये हैं और उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में होती है ।

चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार किया जा रहा है। भारत में आम तौर पर तेज गेंदबाजों को कप्तानी नहीं दी जाती है जबकि पाकिस्तान में इमरान खान, वसीम अकरम और वकार युनूस जैसे तेज गेंदबाज कप्तान रह चुके हैं । वेस्टइंडीज में कर्टनी वाल्श ने कप्तानी संभाली जबकि आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस भी तेज गेंदबाज हैं।

35 साल बाद तेज गेंदबाज होगा टेस्ट कप्तान

भारत के दिगग्ज आलराउंडर कपिल ने साल 1983 से 1987 के बीच भारत के लिए 34 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी। बुमराह 1987 के बाद ऐसे पहले तेज गेंदबाज होंगे जो इस फार्मेट में टीम की कप्तानी करने उतरेंगे। रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालते ही बुमराह 35 सालों के तेज गेंदबाज के टेस्ट कप्तान बनने के सूखे को खत्म करेंगे। टेस्ट में कप्तानी करने वाले बुमराह 36वें भारतीय होंगे।

जसप्रीत बुमराह का करियर

जनवरी 2016 में पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाले बुमराह ने अब तक शानदार खेल दिखाया है। 29 टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने कुल 123 विकेट चटकाए हैं वहीं वनडे में 70 मुकाबले में 113 विकेट उनके नाम हैं। टी20 की बात करें तो 57 मैच खेलकर 67 विकेट उन्होंने झटके हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button