शेन वॉर्न के निधन के बाद गांगुली ने सबको चेताया, हेल्थ से बढ़कर कुछ नहीं
नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलियाई महान स्पिनर शेन वॉर्न के निधन की खबर सुन हर कोई सकते में है। किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा मात्र 52 साल की उम्र में इस दिग्गज ने आखिरी सांस ली। वॉर्न का निधन शुक्रवार को हार्ट अटैक से हुआ। इस खबर को सुनने के बाद पूरा क्रिकेट जगत आहत है और सोशल मीडिया पर वॉर्न को याद कर श्रद्धांजली दे रहा है। भारतीय पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी वॉर्न के निधन की खबर पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर वॉर्न को याद किया और फैन्स को स्वास्थ्य पर ध्यान देने की अपील की।
गांगुली ने लिखा "इस पर विश्वास नहीं हो रहा है..सबसे महान में से एक..जीवन इतना अप्रत्याशित है..हर किसी को यह महसूस करना चाहिए कि स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है, उस पर कोई समझौता नहीं है।"
वहीं क्रिकेट के मैदान पर शेन वॉर्न के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी रहे सचिन तेदुलकर ने लिखा "शॉक्ड, स्तब्ध और दुखी हूं। आपको याद करेंगे वॉर्नी। आपके साथ मैदान पर उसके बाहर कोई भी पल खराब नहीं रहा। हमेशा आपकी ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड यादों को संजोए रखेंगे। भारत और भारतीयों के दिलों में आपके लिए खास स्थान रहा है।" वीरेंद्र सहवाग ने वॉर्न के निधन पर लिखा "यकीन नहीं कर सकता। महान स्पिनरों में से एक, स्पिन को कूल बनाने वाले सुपरस्टार शेन वॉर्न नहीं रहे। उनके परिवार, दोस्तों, दुनिया भर में उनके फैंस के प्रति मेरी संवेदनाएं।" वॉर्न ने भारत के खिलाफ ही 1992 में सिडनी में टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट और 194 वनडे मैचों में 293 विकेट लिए थे। इसके अलावा उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1319 विकेट दर्ज हैं। वॉर्न एशेज सीरीज में सबसे अधिक 195 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।