एंड्रयू साइमंड्स की कार एक्सीडेंट में मौत, मंकीगेट विवाद से जुड़ा था नाम

सिडनी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की अचानक मौत ने सभी को हैरान कर दिया है. 46 वर्षीय एंड्रयू एक कार हादसे का शिकार हो गए. इस खबर के आने के बाद खेल जगत में मातम पसर गया है. एंड्रयू के आकस्मिक निधन पर किसी को यकीन नहीं हो पा रहा है. पर होनी को कौन टाल सकता है. क्रिकेट के इस शानदार खिलाड़ी ने खेल के मैदान में जो दमखम दिखाया, वो बस इतने तक सीमित नहीं रहा है. एंड्रयू बॉलीवुड में भी नजर आ चुके हैं.
शनिवार रात करीब 10.30 बजे टाउन्सविले में एक कार दुर्घटना में उनकी मौत हुई। क्वींसलैंड पुलिस ने बताया कि शहर से करीब 50 किलोमीटर वेस्ट में हर्वे रेंज में तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई। इस कार में एंड्रयू साइमंड्स सवार थे।
साइमंड्स को आई थी गंभीर चोटें
पुलिस ने बताया कि हादसा एलिस रिवर ब्रिज के पास हुआ था। कार में साइमंड्स अकेले थे। उन्हें गंभीर चोटें आई थी। उनको अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन असफल रहे।
क्रिकेटरों ने शोक प्रकट किया
46 साल के एंड्रयू साइमंड्स की मौत के बाद क्रिकेट जगत में निराशा छा गई है। पूर्व क्रिकेटरों ने शोक प्रकट किया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपना दुख साझा किया है। उन्होंने कहा कि ये काफी दर्दनाक है।
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि एंड्रयू साइमंड का निधन हम सभी के लिए चौंकाने वाली खबर है। वह न केवल एक शानदार ऑलराउंडर थे, बल्कि मैदान पर एक लाइव-वायर भी थे। मुंबई इंडियंस में उनके साथ बिताए समय की बहुत अच्छी यादें हैं।
इस साल ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों ने दुनिया को कहा अलविदा
ये साल ऑस्ट्रेलियाई खेल जगत के लिए काफी दुखभरा रहा है। इस साल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रॉड मार्श और शेन वाॅर्न का भी निधन हुआ था। शेन वॉर्न की थाईलैंड में फार्म हाउस पर हार्टअटैक से मौत हो गई थी। वहीं अब एंड्रयू साइमंड्स की सड़क हादसा में मौत हो गई है।
हरभजन पर मंकी कहने का लगाया था आरोप
एंड्रयू ने साल 2008 में भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पर आरोप लगाया था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान उन हरभजन सिंह ने मंकी (बंदर) कहा था। भारतीय ऑफ स्पिनर को इस मामले की सुनवाई के बाद क्लीन चिट दे दी गई थी। इस मामले को ‘मंकीगेट’ कहा जाता है।
जी हां, सही सुना, एंड्रयू ने 2011 में रिलीज स्पोर्ट्स ड्रामा पटियाला हाउस में कैमियो अपीयरेंस दी थी. फिल्म में उनकी मौजूदगी होनी, बहुत बड़ी बात थी. अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, ऋषि कपूर, डिंपल कपाड़िया स्टारर पटियाला हाउस में एंड्रयू साइमंड्स ने छोटा सा रोल प्ले किया था. एंड्रयू की यह पहली बॉलीवुड फिल्म थी.