पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चुनी फुल स्ट्रेंथ टेस्ट टीम, एश्टन एगर को मिला मौका
नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को इस महीने के अंत में पाकिस्तान दौरे पर जाना है। इस दौरे के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऐसा माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के कुछ दिग्गज खिलाड़ी इस दौरे से अपना नाम वापस ले सकते हैं, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फुल स्ट्रेंथ टेस्ट टीम की घोषणा की है। टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में ही है, जबकि उप-कप्तान स्टीव स्मिथ ही हैं। टीम में एश्टन एगर को जगह मिली है। एश्टन एगर ने सितंबर 2017 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।
एशेज सीरीज 4-0 से अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट स्क्वॉड में कुछ चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले हैं। मार्कस हैरिस की जगह एशेज सीरीज के दौरान उस्मान ख्वाजा ने ली थी, लेकिन हैरिस को इस सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के चार टेस्ट मैच नहीं खेल सके जोश हेजलवुड की भी टीम में वापसी हुई है। हेजलवुड साइड इंजरी के चलते एशेज सीरीज के आखिरी चार टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।
ऑस्ट्रेलिया 18 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरोन ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, एश्टन एगर, स्कॉड बोलैंड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मिचेल मार्श, मिचेल नेसेर, मिचेल स्वेप्सन।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच हुए समझौते के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना आइसोलेशन पूरा करने के बाद 27 फरवरी को चार्टर्ड फ्लाइट से इस्लामाबाद पहुंचेगी, जहां एक दिन के होटल रूम-आइसोलेशन के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस कर सकेगी। जहां सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से खेला जाना है।
तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 12 से 16 मार्च के बीच कराची के नैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि तीसरा मैच 21 से 25 मार्च के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा। 29 मार्च, 31 मार्च और 2 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। जबकि 5 अप्रैल को इकलौते टी20 इंटरनेशनल मैच के साथ ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा खत्म हो जाएगा। लिमिटेड ओवर के सभी मैच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।